"आईवरमैक्टीन" किट वितरण
उत्तरकाशी-सीमान्त विकास खण्ड भटवाडी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रमुख विनीता रावत ने किया "आईवरमैक्टीन" किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ
उत्तरकाशी।।। केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के गाइडलाइन के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड- 19 के रोकथाम में कारगर साबित होगी आईवरमैक्टीन गोली जिसका आज सीमांत विकास खण्ड भटवाडी की प्रमुख विनीता रावत ने ग्राम सभा पाला, ग्राम सभा बारसू, ग्राम सभा क्यार्क में ग्राम प्रधान एवं आशा कार्यकत्री एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर आईवरमैक्टीन गोली की किट का वितरण किया गया इस एक किट की कीमत लगभग 900 रु० है जिसके तहत आज प्रमुख विनीता एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगभग 2,33,100 रु के 259 किटों का निशुल्क वितरण किया गया।
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला संयोजक जगमोहन रावत ने भी लोगो से आग्रह किया की सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जो इस प्रकार की महत्वपूर्ण किट प्रत्येक आमजन तक आशाओं के माध्यम से वितरित की जा रही हैं हमें इन महत्वपूर्ण दवाईयों का सेवन अवश्य करना चाहिए यह दवाईयां हमारी शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढाने में कारगर सिद्ध होगी। इस दौरान ग्राम प्रधान बारसू देविन्ता देवी,ग्राम प्रधान पाला महेश शाह,ग्राम प्रधान क्यार्क सुनीता रावत एवं स्वास्थ्य विभाग से ब्लॉक समन्वयक रंजीता रावत एवं आर, बी, एस, के टीम से कु०शील्पा व आशा कार्यक्रती मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment