उत्तरकाशी-सुबह 7 बजकर 31 मिनट पर खुले गंगोत्री धाम के कपाट,रावल तीर्थ पुरोहितों ने मां गंगा से की प्रार्थना,जल्द सम्पूर्ण विश्व को कोरोना वायरस से मिले मुक्ति
उत्तरकाशी।।विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आज पूरे वैदिक मंत्रोच्चार व विशेष पूजा अर्चना के साथ अक्षय तृतीया के पवन पर्व और मिथुन लग्न की शुभ बेला पर प्रातः 7 बजकर 31 मिनट पर विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट 6 माह के लिए खोल दिए है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार इस बार भी बिना श्रद्धालुओं के कपाट खोले गए। कपाट खुलते ही पहली पूजा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, व प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा भेजी गई भेंट स्वरूप धनराशि 1101-1101 रुपये के साथ की गई । वहीं गंगोत्री धाम के कपाट खुलने पर रावल तीर्थ पुरोहितों ने मां गंगा से प्रार्थना कि जल्द ही सम्पूर्ण विश्व को कोरोना महामारी से मुक्ति मिले।
इस समय कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तरकाशी जनपद सहित पूरे प्रदेश में तेजीसे फैल रहा है इसलिए चारधाम यात्रा को उत्तराखंड सरकार ने फिलहाल स्थागित किया है ,कपाट खुलने की सम्मपूर्ण गतिविधियों में रावल तीर्थ पुरोहितों की सीमित संख्या ही धाम में उपस्थित रही साथ ही गंगोत्री धाम के कपाट उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी की मौजूदगी में खुले।
कपाटोद्घाटन में सीएमओ डॉ डीपी जोशी,उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी,ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत,अध्यक्ष मंदिर समिति सुरेश सेमवाल,सचिव दीपक सेमवाल, रविंद्र सेमवाल,सहित तीर्थ पुरोहित उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment