उत्तरकाशी-वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बिना श्रद्धालुओं की मौजूदगी के खुले यमुनोत्री धाम के कपाट,दोनों धामों के रावल तीर्थ पुरोहितों ने विश्वभर से कोरोना वायरस के समूल नाश के लिए मां गंगा-यमुना से की प्रार्थना
वहीं गंगोत्री धाम के कपाट कल शनिवार प्रातः 7.31 बजे खुलेंगे। माँ गंगा जी की उत्सव डोली आज उनके शीतकालीन प्रवास मुखबा से 11 बजकर 45 मिनट पर गंगोत्री के लिए रवाना हुई। माँ गंगा जी की उत्सव डोली आज भैरव मंदिर भैरवघाटी में रुकेगी। पूजा अर्चना के बाद अगले दिन सुबह गंगोत्री के लिए रवाना होगी।
इस अवसर पर यमुनोत्री धाम में उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान उपाध्यक्ष यमुनोत्री मन्दिर समिति राजस्वरूप उनियाल,रावल भागेश्वर उनियाल,ग्राम प्रधान खरसाली यशपाल राणा व उधर गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल,सचिव दीपक सेमवाल,सहित तीर्थ पुरोहित मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment