उत्तरकाशी-आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने अस्सी गंगा घाटी के नाल्ड गांव में किया जनसंपर्क,कई लोगों ने ग्रहण की आम आदमी पार्टी की सदस्यता
उत्तरकाशी।।उत्तराखंड नवनिर्माण अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के नेता रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने आज नाल्ड गांव में जनसंपर्क किया।कर्नल कोठियाल ने ग्राम देवता की थात पर आमजन से जनसंवाद किया और क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी । गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से उत्तराखंड नवनिर्माण अभियान का शुभारंभ कर क़र्नल कोठियाल क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क कर रहे हैं। इस क्रम में बुधवार को कर्नल कोठियाल अस्सी गंगा घाटी के नाल्ड गांव पहुंचे
यहां पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया।साथ ही गांव में नाग देवता मंदिर की थात पर जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याएं कर्नल कोठियाल के समक्ष रखीं। कर्नल कोठियाल ने कहा कि इस दूरस्थ गांव की पूनम राणा ने एवरेस्ट पर फतह हासिल कर क्षेत्र के युवाओं की क्षमता दिखाई है। क्षेत्र में पर्यटन, कृषि एवं बागवानी की अपार संभावनाएं हैं। वह ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर मूलभूत समस्याओं और विकास की संभावनाओं को चिन्हित कर रहे हैं। जिसके आधार पर पहाड़ के विकास का मॉडल तैयार किया जाएगा।
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कर्नल कोठियाल के विचारों और आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पर्वतारोही पूनम राणा के साथ ही 56 लोगों ने आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता लेने वालों में महिलाएं एवं युवा बड़ी संख्या में मौजूद रहे।सदस्यता ग्रहण करने वालों में नाल्ड गांव की सावित्री देवी, कुंक देवी, आरती, सुलोचना, भरत देई, शोभा रावत, मीरा रावत, सोनम रावत, शिवानी राणा, हर्षमणि राणा, सुनील रावत, नौबर सिंह पंवार, माधव पंवार, धीरेंद्र पंवार, विपिन रावत आदि ने आप की सदस्यता ली। इस मौके पर आप नेत्री पुष्पा चौहान, संगठन मंत्री प्रेम सिंह पंवार, बुद्धि सिंह नेगी, ग्राम प्रधान सुनील राणा आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment