आप नेता कर्नल अजय कोठियाल
उत्तरकाशी-"आम आदमी पार्टी" के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा विधानसभा चुनाव 2022 में हमारा सीधा मुकाबला भाजपा से,उपचुनाव पर नहीं मुख्य चुनाव पर फोकसउत्तरकाशी।।जनपद दौरे पर आये आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल का कहना है कि अगर गंगोत्री विधानसभा सीट जो वर्तमान में खाली चल रही है में उपचुनाव होते है तो आम आदमी पार्टी उपचुनाव नहीं लड़ेगी।हमारा फोकस 2022 विधानसभा चुनाव पर है।हम उत्तराखंड के प्रत्येक ब्यक्ति तक पहुंचेंगे और उत्तराखंड में शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार,पर्यटन आदि इन मुदों को लेकर हम जनता के बीच जाकर बातचीत करेंगे और 2022 चुनाव में उतरेंगे। |
|
आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि हम उत्तराखंड का नवनिर्माण करेंगे। धरातल पर लोगों को विश्वास दिलाएंगे जिन मुद्दों के साथ आम आदमी पार्टी 2022 विधानसभा चुनाव लड़ेगी हम उन जनहित के मुद्दों को लेकर गाँव-2जाकर लोगों से बातचीत करके लोगों को बताएंगे कि जनता से जुड़े मुद्दों को हम इस कार्यशैली के अंतर्गत पूरा करेंगे साथ ही कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि हम लोग इस प्रकार का रोड मैप बनाएंगे की जो हमारे घोषणापत्र में होगा आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो हम घोषणा पत्र में आम जनता से जुड़े हुए मुद्दों को पूरा करेंगे। कर्नल अजय कोठियाल ने कहा 2022 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का मुकाबला सीधे भारतीय जनता पार्टी से होगा कांग्रेस को आम आदमी पार्टी ने मुकाबले से बाहर कर दिया है
आम आदमी पार्टी नेता कर्नल अजय कोठियाल का कहना है कि चारों धामों में देवस्थानम बोर्ड होना चाहिए लेकिन जिस प्रकार से इस समय सरकार ने चारों धामों में देवस्थानम बोर्ड का गठन किया है वह तीर्थ पुरोहितों के हक में नहीं है देवस्थानम बोर्ड को भंग करके पुनः ऐसा देवस्थानम बोर्ड बनना चाहिए जो तीर्थ पुरोहितों के हित में हो।वहीं इस अवसर पर कई लोगों आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
इस मौके पर शैलेन्द्र मटूडा अध्यक्ष होटल एसोसिएशन,पूर्व प्रधान पुष्पा चौहान,गब्बर सिंह गुसांई,अनकपाल बिष्ट,आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment