उत्तरकाशी-भटवाडी प्रखंड मानपुर गांव के सुमित भट्ट सहित अमन और रजत बने सेना में अफसर,तीनों युवाओं ने जनपद का नाम किया रोशन - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, June 12, 2021

उत्तरकाशी-भटवाडी प्रखंड मानपुर गांव के सुमित भट्ट सहित अमन और रजत बने सेना में अफसर,तीनों युवाओं ने जनपद का नाम किया रोशन

 उत्तरकाशी-भटवाडी प्रखंड मानपुर गांव के सुमित भट्ट सहित अमन और रजत बने सेना में अफसर,तीनों युवाओं ने जनपद का नाम किया रोशन

उत्तरकाशी।। ""जंहा चाह है वंही राह  है"" इस पंक्ति को सच कर दिखाया सीमन्त  जनपद उत्तरकाशी के तीन होनहार युवाओं  अमन ,सुमित और रजत ने। जिन्होंने भारतीय सेना में अफसर बनने का सपना देखा और उसे आज पूरा कर दिखाया है।


आज देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी(आइएमए)पासिंग आउट परेड में अंतिम पग भरते ही तीनो युवाओं  भारतीय सेना के अंग बन गए है। आपको बता दे भारतीय सेना में आज 341 युवा जवानों ने अंतिम पग भरते ही भारतीय सेना में शामिल हो गए है। सेना में अफसर बने चिन्यालीसौड़ प्रखंड के अमन रमोला बधान गाँव से है। इनके पिता स्व.राकेश रमोला पिता के दिवंगत होने के बाद माता शिक्षिका यशोदा रमोला  की देख में इनकी पढ़ाई हुई। आज जैसे अमन ने पासिंग आउट परेड में अंतिम पग भरे ये पल अमन और उनकी माता के लिए बड़े अनमोल खुशी के पल नजर आए।अमन के सैन्य में अफसर बनने से गाँव  मे भी खुशी का माहौल है।

 वंही सेना में अफसर बने भटवाड़ी प्रखंड के  मानपुर गाँव के युवा सुमित भट्ट सुपुत्र  जय प्रकाश भट्ट ने जैसे पासिंग परेड के अंतिम पग भरे वैसे ही इनके माता पिता के लिए ये पल कभी न भूलने वाला पल बन गया। सुमित की पढ़ाई उत्तरकाशी के एमडीएस से हाई स्कूल और देहरादून से 12वी केंद्रीय विद्यालय से हुई।  सेना में भर्ती का अपना सपना आज उन्होंने साकार कर दिखाया है। और अपने माता पिता के साथ कभी न भूले वाले ये पल अपनी यादों में संजो दिए।आपको बता दे सुमित के  पिता जय प्रकाश भट्ट भी आर्मी में अपनी सेवा देश के नाम दे चुके है।

I

 एनआईएम में सीनियर प्रशिक्षक सोबन भंडारी के पुत्र रजत भंडारी ने आज पासिंग आउट परेड में अंतिम पग भरते हुए सेना में अफसर बन गए है। जनपद के तीनों परिवारों के साथ जनपद के लिए यह पल खुशी के पल है।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment