जिला अस्पताल में भोजन वितरण
उत्तरकाशी-कोविड कर्फ्यू में मंजीरा देवी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की टीम जरूरत मंदों करवा रही भोजन वितरण और दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य परीक्षण
-:जब तक कोविड कर्फ्यू तब तक करेंगे आम लोगों की मदद
-:प्रत्येक दिन 300 पैकेट तैयार कर कर वितरण कर रहे भोजन
भाजपा के युवा नेता व मंजीरा देवी शिक्षण संस्थान के मैनेजिंग डारेक्टर पवन नौटियाल की टीम उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय में जरूरतमंदों को भोजन वितरण का कार्य करवा रहे है । जिसका खर्चा शिक्षण संस्थान स्वयं कर रहा है। युवा भाजपा नेता पवन नौटियाल ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के कारण इन दिनों होटल बंद है, जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों से उपचार को आये रोगियों, तीमारदारों सहित वाहन चालकों को बहुत परेशानी हो रही है। जिसके देखते हुए संस्थान की टीम प्रत्येक दिन खाने के पैकेट जिला अस्पताल सहित सड़को पर डयूटी में तैनात पुलिस कर्मियों, पीआरडी जवानों एवं अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों को वितरित कर रहे हैं। जिससे उन लोगों को काफी राहत मिल रही है।
उत्तरकाशी के युवा भाजपा नेता पवन नौटियाल ने बताया कि श्रीमती मंजीरा देवी शिक्षण संस्थान की टीम धनारी,गाजणा , टकनौर, बरसाली पट्टी सहित नगर पालिका क्षेत्र बाड़ाहाट में निरंतर एक सफ्ताह से भोजन, दवाईयां वितरण करने में जुटी है। आपदा की इस घड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे । इसके लिए उन्होंने जब तक कोविड कर्फ्यू रहेगा तब तक संस्थान की फार्मासिस्ट, आयुर्वेदिक चिकित्सक व कर्मचारियों की 32 सदस्यों की मेडिकल टीम कार्य करती रहेगी। कहा कि गत 15 वर्षो से शिक्षण संस्थान बीएड़, मेडिकल, इंजीनियरिंग व फार्मेसी सहित आयेर्वेदिक पाठ्यक्रम की शिक्षा देकर जनपद एवं देशभर के छात्र-छात्राओं का भविष्य संवार रहा है। जिसमें कई छात्र-छात्रायें राजकीय सेवाओं में सफलता के आयाम तक भी पहुंच चुके हैं। वहीं आपदा की इस घड़ी में टीम घर-घर जाकर लोगों को कोविड के प्रति जागरूक करने के साथ ही उनका उपचार भी कर रही है।
इस कार्य को सफल बनाने में , जिला मंत्री प्रताप राणा,सुमन नौटियाल, नगर अध्यक्ष गौतम रावत, सुरेंद्र राणा, विनय भट्ट, कृष्णा उनियाल,अभिषेक पंवार, कृष्णा नौटियाल,व अन्य कार्यकर्ता उनका सहयोग कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment