देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ विरोध गंगोत्री धाम में
उत्तरकाशी-,देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ काली पट्टी बांधकर पांचवे दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में विरोध और सांकेतिक उपवास
वहीं तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा तीर्थ पुरोहितों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है मुख्यमंत्री ने देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार होगा यह घोषणा की इधर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड पर कोई पुनर्विचार नहीं होगा,तो इससे साफ स्प्ष्ट होता कि सरकार चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों को गुमराह कर रही है। आज 15 जून को गंगोत्री,यमुनोत्री मंदिर परिसर व शीतकालीन पूजा स्थल मुखवा और खरसाली में सांकेतिक उपवास रखा गया ।इसके अलावा 20 तारीख को उत्तराखंड राज्य सरकार की बुद्धि और शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया जाएगा। 21 जून से अनिश्चितकालीन धरना गंगोत्री मंदिर परिसर में प्रारंभ किया जाएगा।फिर सरकार नहीं जागी तो चारों धामों में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
उपवास में सभी पुरोहित समाज पुरोहित महासभा के सचिव लखन उनियाल, चंद्रमणि उनियाल, अनिल उनियाल, , बागेश्वर उनियाल, चक्रधर उनियाल, कपिल उनियाल बागेश्वर, निरंजन प्रसाद ,आयुष सुनील, अमित ,राजेश सेमवाल: शीतकालीन प्रवास मुखबा में उपवास करते तीर्थ पुरोहित, सुभाष सेमवाल सुधांशु सेमवाल कृष्णकांत सेमवाल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment