उत्तरकाशी-पिछले 24 घण्टे से भी ज्यादा समय से राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द,,एसडीआरएफ की टीम ने गर्भवती महिला को पहुंचाया जिला अस्पताल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, June 8, 2021

उत्तरकाशी-पिछले 24 घण्टे से भी ज्यादा समय से राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द,,एसडीआरएफ की टीम ने गर्भवती महिला को पहुंचाया जिला अस्पताल

 उत्तरकाशी-पिछले 24 घण्टे से भी ज्यादा समय से राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द,,एसडीआरएफ की टीम ने गर्भवती महिला को पहुंचाया जिला अस्पताल

उत्तरकाशी।। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुनगर के पास कल्ड सुबह  पहाड़ी से भारी पत्थर(बोल्डर),मलबा आने से बन्द हो गया था ।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में भारी भूस्खलन होने के कारण अभी  भी नहीं खुल पाया है वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द होने से मार्ग में एक गर्भवती महिला  मार्ग में घण्टों  फसे रहे  वहीं बताया जा रहा कि महिला मुखबा गाँव की रहने वाली है महिला का प्रसव होना है जिसके कारण परिजन महिला को जिला अस्पताल ला रहे थे लेकिन मार्ग बन्द होने से गर्भवती महिला को जिला अस्पताल तक पहुचाने में परिजनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।वहीं बड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने गर्भवती महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया ।वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द होने से 1-2 किलोमीटर जंगलों के जोखिम भरे रास्तों से आवागमन करना पड़ रहा है। आज भी मार्ग खुलने की संभावना बिल्कुल न के बराबर  है।क्योंकि आज सुबह सुनगर के पास फिर भारी भूस्खलन हुआ है 

हालांकि बीआरओ(बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन) राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने में जुटा हुआ जरूर है लेकिन आपदा स्वयं सेवक राजेश रावत का कहना है कि बी आर ओ की जेसीबी मशीन का टायर पंचर कल सुबह 10 बजे हो गया था।लेकिन बी आर ओ की जेसीबी मशीन शाम 4 बजे सुनगर मौके पर पहुंची है तो ऐसे में कैसे मार्ग खुलेगा साथ ही सोनगाड़ से सुनगर वाला क्षेत्र भूस्खलन की दृष्टि से अति संवेदनशील  है पहिले बीआरओ की इस क्षेत्र में बड़ी जेसीबी मशीन रहती थी ताकि मार्ग को जल्दी खुले  लेकिन अब नहीं है।


वहीं मार्ग बन्द होने से राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ स्थानीय सहित   वाहन फसें है  सम-सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग ,चीन बॉर्डर को जोड़ता है यह सड़क मार्ग ,गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने से उपला टकनोर के दर्जनों गांव का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूटा,गया है साथ ही  स्थानीय लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है 


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment