उत्तरकाशी-जिला आबकारी अधिकारी निलंबित,आबकारी आयुक्त कार्यालय में किया अटैच
वहीं जांच में बताया गया की आबकारी अधिकारी उत्तरकाशी अनावश्यक अपने अधिनस्थ कर्मचारियों मानसिक रूप से परेशान और प्रताड़ित करती थी।इतना ही नहीं अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को कार्य क्षेत्र से बाहर स्थानांतरण/ सम्बद्ध बिना समक्ष अधिकारी केअनुमोदन के बिना आदेश करना जो स्थानांतरण अधिनियम 2017 का उलंघन है ।सबसे बड़ी बात मदिरा दुकानों के ब्यावस्थापन हेतु निर्धारित राजस्व आंकगणन चार्ट में भी आबकारी निरीक्षकों को सम्मलित नहीं किया जाना।इस प्रकार के 7 बिंदुओं पर जांच में आबकारी अधिकारी प्रतिमा गुप्ता प्रथम दृष्टया दोषी पाई गई।और सचिव आबकारी सचिन कुर्वे ने आबकारी अधिकारी प्रतिमा गुप्ता को निलंबित कर देहरादून आबकारी आयुक्त विभाग में अटैच कर दिया है।
वहीं अग्रिम आदेश तक उत्तरकाशी जनपद के आबकारी अधिकारी का प्रभार ओमप्रकाश आबकारी निरीक्षक को दिया गया है ।
जब ठेका और गोदाम सीलबंध है तो जिले में शराब कैसे बिक रही हैं
ReplyDelete