उत्तरकाशी-जिला प्रशासन ने खबर का लिया संज्ञान,केदारघाट(मोक्ष घाट)में की साफ-सफाई,28 मई से लगातार प्रशासन की टीम घाट का कर रही है निरीक्षण
उत्तरकाशी।।बीते 27 मई को पीयूष टाइम्स ने खबर प्रकाशित की थी कि जिला अस्पताल में जिन कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो रही है उनके मृत शरीर का अंतिम संस्कार जनपद मुख्यालय के केदारघाट(मोक्ष घाट) में किया जा रहा है और शवों को अधजला छोड़ा जा रहा,जिससे अधजले शवों को शहर के आवारा कुते खा रहे है ,इस खबर का जिला प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया और तत्काल केदारघाट में जहां पर शवों का अंतिम संस्कार होता है उस स्थान की साफ-सफाई की गई और 28 मई से लगातार जिला प्रशासन की टीम केदारघाट का निरीक्षण कर रही है।
उपजिलाधिकारी भटवाडी देवेन्द्र सिंह नेगी का कहना कि वास्तविक जिन शवों का अंतिम संस्कार केदारघाट में हो रहा है कुछ अधजले शव घाट पर छूटे होंगे।लेकिन तत्काल जब मामला संज्ञान में आया तो नगरपालिका और हमारी टीम तुरंत केदारघाट गई और वहां पर साफ-सफाई का कार्य किया गया ।साथ ही 28 मई से लगातार हमारी टीम केदारघाट का निरीक्षण कर रही है ताकि पुनरावृत्ति न हो।
No comments:
Post a Comment