उत्तरकाशी-जोशियाड़ा कालेश्वर-कंसेंण पैदल मार्ग में जलभराव की समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोग, पिछले दो दशकों से नहीं हुआ जलभराव की समस्या का समाधान - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, June 26, 2021

उत्तरकाशी-जोशियाड़ा कालेश्वर-कंसेंण पैदल मार्ग में जलभराव की समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोग, पिछले दो दशकों से नहीं हुआ जलभराव की समस्या का समाधान

 जोशियाड़ा कालेश्वर-कंसेंण पैदल मार्ग में जलभराव

उत्तरकाशी-जोशियाड़ा कालेश्वर-कंसेंण पैदल मार्ग में जलभराव की समस्या से जूझ रहे  स्थानीय लोग, पिछले दो दशकों से  नहीं  हुआ जलभराव की समस्या का समाधान

उत्तरकाशी।।  जोशियाडा नगरपालिका क्षेत्र कालेश्वर-कंसेंण पैदल मार्ग में स्थानीय लोग जलभराव की समस्या से पिछले लंबे समय से जूझ रहे हैं।यहां पर थोड़ी बारिश होने पर  कालेश्वर-कंसेंण जोशियाड़ा पैदल मार्ग में भारी जलभराव हो जाता है जिससे आसपास रहने वाले लोगों के घरों में पानी चला जाता है। और कई बार लोगों का घरों पर रखा सामान भी खराब हो जाता है साथ ही   आवागमन में भी लोगों को काफी दिक्कतें होती है।

स्थानीय लोग कई बार जलभराव की इस समस्या को लेकर शासन- प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन यह समस्या पिछले दो दशकों से जस की तस बनी हुई है हाल ही में जोशियाड़ा का क्षेत्र नगर पालिका बाड़ाहाट उत्तरकाशी में सम्मिलित हुआ है इस जलभराव की समस्या के बारे में लोगों ने नगर पालिका से भी समस्या के समाधान करने के लिए कहा लेकिन नगरपालिका भी कुछ नहीं कर पा रही है।  लोगों का कहना है कि यहां पर निरीक्षण करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कई बार जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी भी आ चुके हैं लेकिन निरीक्षण करने के बाद सभी अधिकारी आश्वासन देकर चले जाते हैं और लोगों की जलभराव की समस्या जस की तस बनी रहती है।

वही आज स्थानीय लोगों ने जलभराव की इस समस्या को लेकर एक बार पुनः जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से मिले और उनको समस्या के बारे में अवगत कराया हालांकि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के द्वारा भी पिछले वर्ष  कालेश्वर-कंसेंण पैदल मार्ग का निरीक्षण किया था और जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन लोगों को दिया था।लेकिन अब जिलाधिकारी द्वारा  स्थानीय लोगों को 4 दिन का समय दिया गया है और कहा गया है कि 4 दिन बाद  इस समस्या पर एक बैठक बुलाकर शीघ्र ही जलभराव की इस समस्या का समाधान करवाएंगे वही लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र ही जलभराव की इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो  हम सभी स्थानीय लोग भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।वहीं अवसर पर,रमेश पैन्यूली,विजयराज रावत,किशन सिंह भंडारी,अवतार सिंह परमार आदि लोग मौजूद रहे।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment