उत्तरकाशी-मलबे में दबे व्यक्ति को पुलिस ने सकुशल निकाला बाहर ,देवदूत बनी उत्तरकाशी पुलिस - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, June 3, 2021

उत्तरकाशी-मलबे में दबे व्यक्ति को पुलिस ने सकुशल निकाला बाहर ,देवदूत बनी उत्तरकाशी पुलिस

मलबे में दबे ब्यक्ति का रेस्क्यू करती पुलिस


 उत्तरकाशी-मलबे में दबे व्यक्ति को पुलिस ने सकुशल निकाला बाहर ,देवदूत बनी उत्तरकाशी पुलिस



-:घायल ब्यक्ति को रेस्क्यू कर तुरन्त पहुंचाया अस्पताल।


उत्तरकाशी।।।जनपद के सुदूर क्षेत्र मोरी में थानाध्यक्ष मोरी  दीन दयाल रावत को सूचना मिली कि एक व्यक्ति देई गांव के पास मिट्टी के पहाड़ के नीचे दब गया है। सूचना पर थानाध्यक्ष मोरी तत्काल मय फोर्स व आवश्यक उपकरण के घटना स्थल के लिए रवाना हुये, घटनास्थल पर जाकर उनके द्वारा तुरन्त रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ किया गया, 



काफी मशक्कत के बाद मलबे में दबे हुये ब्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया और बिना देरी किये उक्त व्यक्ति को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया।जानकारी करने पर पाया गया कि उक्त व्यक्ति का नाम अनूप रावत पुत्र  चन्द्रमोहन निवासी ग्राम देई थाना मोरी है जो कि वहां पर मजूदरी का कार्य कर रहा था अचानक ऊपर से मलबा आने के कारण वह वहां पर दब गया था। घायल अनूप उपरोक्त अब खतरे से बाहर है।


पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  द्वारा थानाध्यक्ष मोरी और उनकी टीम को त्वरित और सतर्कता के साथ कार्यवाही कर युवक को सकुशल बाहर निकलाने हेतु 2500/रु0 के इनाम की घोषणा की गई।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment