उत्तरकाशी-,माउंट लाओत्से चोटी फतह करने वाली प्रदेश की पहली महिला पर्वतारोही सविता कंसवाल अपने गांव लॉन्थरू पहुंचने पर प्रमुख विनीता रावत , भाजपा नेता जगमोहन रावत सहित ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
-:बेटी की खुशी देख माता पिता नही रोक पाए खुशी के आसुं आखें हुई नम
-:देव डोली ने किया बेटी सविता कंसवाल का स्वागत
-:ब्लॉक प्रमुख श्रीमती विनीता रावत का स्मृति चिन्ह देकर किया ग्राम प्रधान कुसुमलता ने किया स्वागत
-:प्रमुख विनीता रावत ने इस दौरान ग्रामीणों को मास्क और सेनिटाइजर किये वितरित
उत्तरकाशी।।। माउंट लाओत्से चोटी पर तिरंगा फहराने वाली उत्तराखंड की पहली और देश की चौथी महिला सविता कंसवाल आज अपने गाँव लॉन्थरू पहुंची जहां पर विकासखंड भटवाडी प्रमुख विनीता रावत एवं भारतीय जनता पार्टी के ऊर्जावान युवा नेता पूर्व जिला संयोजक जगमोहन सिंह रावत अपने विकासखंड की बेटी जिसका जन्म लोथरु गांव में पं० राधेश्याम कंसवाल के घर में हुआ आज अपने राज्य उत्तराखण्ड का मान सम्मान बनाकर वह मांउट लाओत्से फतह कर गाँव में ग्रामीणों ने उत्साह के साथ अपनी गाँव की बेटी सविता कंसवाल का फुल मालाओं से किया भव्य स्वागत किया। |
|
भटवाडी प्रमुख विनीता रावत ने कहा कि आज पूरे उत्तराखण्ड के साथ हम सीमांत विकास खण्ड भटवाडी के जनमानस अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं की आज हमारी बेटी ने हमारा मान सम्मान पूरे देश में बढाया है जिसके लिए में इस बेटी और इनके माता पिता के अपनी बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।इस अवसर पर भाजपा नेता जगमोहन रावत ने कहा कि इस पहाड़ की बेटी ने आज साबित कर दिया है की बेटी आज बेटों से भी आगे है और बेटी बोझ नहीं बल्कि गर्व है आपने जिस प्रकार आज देवभूमि उत्तराखंड का मान सम्मान बढाया है उसके लिए में आपको बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ और आपके माता पिता को प्रणाम करता हूँ जिन्होंने आपको जन्म दिया , सविता कंसवाल माउंट लाओत्से फतह करने वाली उत्तराखण्ड की प्रथम एवं भारत की चौथी पर्वतारोही महिला है। |
|
इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य वन्दना राणा, ग्राम प्रधान लोथरु कुसुमलता सेमवाल, ग्राम प्रधान बायणा गंगेश्वरी देवी, ग्राम प्रधान डिडसारी पवन डिमरी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेश चौहान, गोकुल प्रसाद, राम नारायण नौटियाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुक्की धर्मेन्द्र राणा, युवा नेता अनील राणा जी, उपेन्द्र राणा, प्रेमबल्व सेमवाल, मनोज राणा आदि मौजूद रहें
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment