उत्तरकाशी-पर्वतारोही सविता कंसवाल को सीएम तीरथ सिंह रावत ने दी शुभकामनाएं,मुख्यमंत्री ने कहा इस बेटी ने किया प्रदेश का नाम रोशन
उत्तरकाशी।।उत्तरकाशी जनपद भटवाडी प्रखंड की बेटी सविता कंसवाल को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दुनिया की चौथी सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराने और सफल आरोहण के लिए 24 वर्षीय सविता कंसवाल ""माउंट लोत्स्ये"" चढ़ने वाली उत्तराखंड की पहली और भारत की चौथी महिला बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बेटी ने प्रदेश का नाम रोशन किया है मैं सविता कंसवाल के माता पिता को शुभकामनाएं देता हूँ।
बताते चलें कि एवरेस्ट मैसिफ अभियान दुनिया का पहला अभियान है जिसके अन्तर्गत उत्तरकाशी जिले के सीमांत प्रखड भटवाडी लोन्थरू गांव की रहने वाली सविता कंसवाल ने दुनिया की चौथी सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया है। माउंट लोत्स्ये की ऊंचाई 8516 मीटर है। सविता कंसवाल लोन्थरू गांव के एक साधारण परिवार की बेटी है। सविता के पिता राधेश्याम कंसवाल एक कृषक है और माता कमलेश्वरी देवी गृहणी । 72। साल की उम्र में जब पिता राधेश्याम कंसवाल ने बेटी की कामयाबी की खबर सुनी तो वह खुशी के मारे फूले न समाए ।
केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से इंडियन माउंटेनियरिग फाउंडेशन (आइएमएफ) का एवरेस्ट मैसिफ एक्सपीडिशन अभियान बीती एक अप्रैल से शुरू हुआ था। अभियान का नेतृत्व पर्वतारोही एवं ब्रिगेडियर (रि.) के.कुमार ने किया। उत्तरकाशी के लौंथरू गांव की सविता कंसवाल ने दुनिया की चौथी सबसे ऊंची चोटी ल्होत्से का सफल आरोहण किया। इस आरोहण में सविता के साथ लद्दाख के पर्वतारोही स्टेफिन डेसल भी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment