उत्तरकाशी-लगभग 19 ग्राम स्मैक साथ दो युवक गिरफ्तार
उत्तरकाशी ।।थाना कोतवाली पुलिस ने 19 ग्राम स्मेक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया।जनपद में पुलिस का लगातार नशे के खिलाफ अभियान जारी है थाना कोतवाली थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल के नेतृत्व में गठित टीम ने डुंडा में क़ुराह के पास दो युवकों के पास से लगभग 19 ग्राम स्मेक बरामद की। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर दोनों के विरुद्ध थाना कोतवाली उत्तरकाशी में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया है और आज दोनों युवकों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।वहीं पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा का कहना है कि हमारा लक्ष्य उत्तरकाशी जनपद को नशा मुक्त करना और इसी और हम कार्य कर रहे है। पिछले 24 घण्टे में दो बार इ स्मेक पकड़ी गई है साथ ही दोनों युवकों से पूछताछ भी की जा रही है कि ये लोग स्मेक कहाँ से खरीदते थे।और किन-2 लोगों को बेचते थे।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह पंवार,कांस्टेबल नीरज रावत,उत्तम पुंडीर,वीर सिंह,चंद्रमोहन नेगी,काशीष भट्ट थे।
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment