उत्तरकाशी-विश्व पर्यावरण दिवस पर गंगोत्री धाम,सहित नेशनल पार्क में बृहद रूप से किया गया वृक्षारोपण।
उत्तरकाशी।।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज उत्तरकाशी गंगोत्री धाम और गंगोत्री नेशनल पार्क में वन विभाग की टीम ,गंगोत्री रावल तीर्थ पुरोहित,मन्दिर समिति के पदाधिकारी,साधु संत समाज ने बृहद रूप से वृक्षारोपण कर देवदार के पेड़ लगाए गये।साथ ही गंगोत्री नेशनल पार्क के इंचार्ज राजवीर रावत का कहना कि वन विभाग और हर्षिल पुलिस के द्वारा हर्षिल क्षेत्र में भी बड़े रूप से आज वृक्षारोपण किया गया ।
वृक्षारोपण गंगोत्री नेशनल पार्क,गंगोत्री के आसपास किया गया वहीं आज विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण के साथ-2 गंगोत्री मन्दिर प्रांगण और गंगा घाट की साफ- सफाई भी की गई। वृक्षारोपण कार्यक्रम में वन विभाग की टीम तथा साधु संत,रावल तीर्थ पुरोहित,हर्षिल थाने के पुलिस कर्मी,हर्षिल बगोरी के ग्राम प्रधान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment