धोखाधड़ी करने वाला विदेशी नाइजीरिया का ब्यक्ति
उत्तरकाशी-धोखाधडी(ठगी) के मामले में एक विदेशी ब्यक्ति सहित एक महिला गिरफ्तार
पुलिस के द्वारा पूछताछ पर पता चला कि अभियुक्त महिला स्यवं को एयरपोर्ट की कस्टम अधिकारी बताकर लोगों को फोन करती थी और पार्सल में डॉलर व महंगे समान होने की बात बताकर कस्टम ड्यूटी/मनी लॉन्ड्रिग का झांसा देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे ठगते थे , इनके द्वारा दूसरे लोगों की आईडी पर फेक सिमकार्ड खरीदकर कस्टमर से बात की जाती थी।वहीं पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा का कहना है कि दोनों पर धोखाधड़ी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।और अभियुक्तों के विरूद्ध पहिले भी थाना देगलुर, जिला नांदेड महाराष्ट्र में धोखाधड़ी के मामले पंजीकृत है थियोफिलस मारो 08 माह जेल मे भी रह चुका है, अभियुक्ता जेनत क्षेत्री धोखाधड़ी के मामले में वर्ष 2019 से फरार चल रही है अभियुक्तो से गहन पूछताछ की जा रही है कि गिरोह में और कौन-2 लोग सम्मलित है आज दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार करने वाली टीम में विनोद थपलियाल- थानाध्यक्ष कोतवाली उत्तरकाशी, उ0नि0 रमन बिष्ट,उ0नि0 मनीषा नेगी,कानि0 नरेन्द्र पुरी,कानि0 माजिद खान, कानि0 ओसाफ खान एसओजी ,कानि0 सुनील राणा एसओजी उत्तरकाशी ,उपमहानिरीक्षक गढ़वाल नीरू गर्ग ने उक्क्त टीम को 5000 रु0 के पुरस्कार देने की घोषणा की
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment