उत्तरकाशी-हरेला पर्व पर प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने इंद्रावती नदी के रिचार्ज जॉन में किया वृक्षारोपण,मंत्री ने कहा इस हरेला पर्व पर एक पौध का रोपण जरूर करें और सुरक्षा का भी संकल्प लें - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, July 16, 2021

उत्तरकाशी-हरेला पर्व पर प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने इंद्रावती नदी के रिचार्ज जॉन में किया वृक्षारोपण,मंत्री ने कहा इस हरेला पर्व पर एक पौध का रोपण जरूर करें और सुरक्षा का भी संकल्प लें

 उत्तरकाशी-हरेला पर्व पर प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने इंद्रावती नदी के रिचार्ज जॉन में किया वृक्षारोपण,मंत्री ने कहा इस हरेला पर्व पर एक पौध का रोपण जरूर करें और सुरक्षा का भी संकल्प लें


उत्तरकाशी।।जनपद के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने आज हरेला पर्व की शुरुआत करते हुए भटवाड़ी विकासखंड के मानपुर गांव में हरेला पर्व के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया प्रभारी मंत्री गणेश जोशी और यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने  इंद्रावती नदी के रिचार्ज जॉन मानपुर गांव में रुद्राक्ष के  पौध का रोपण किया।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और प्रभागीय वनधिकारी पुनीत तोमर,मुख्यविकास अधिकारी गौरव कुमार, उपजिलाधिकारी भटवाडी देवेंद्र सिंह नेगी ने माल्टा के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री का क्षेत्र के लोगों ने भव्य स्वागत किया ।  प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी को यह संकल्प लेकर एक वृक्ष  रोपण करना जरूरी है और इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेनी है प्रभारी मंत्री ने कहा इस हरेला पर्व पर उत्तरकाशी में आज लगभग 1 लाख वृक्षों का रोपण किया गया  इसमें अधिकांश वृक्ष अखरोट और अन्य फलदार वृक्ष  हैं आगामी 10 सालों में जब ये  फलदार  वृक्ष फल देना प्रारंभ करेंगे तो कहीं न कहीं यहां के लोगों की आर्थिकी मजबूत होगी   क्योंकि  आज हम देखते हैं जम्मू- कश्मीर राज्य में अखरोट ,बदाम,आदि   जैसे फल बहुत मात्रा में होते हैं जिससे वहां  के लोगों की आर्थिकी मजबूत है इस अवसर पर गणेश जोशी ने कहा की हमारी सरकार का संकल्प  इस वर्ष हरेला पर्व पर एक करोड़ वृक्षों का रोपण करने का है

हरेला पर्व के वृक्षारोपण कार्यक्रम में जहां ग्रामीण महिलाओं द्वारा बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया गया वहीं आईटीबीपी, वन मंगल दल फाउंडेशन, महिला मंगल दल व पीआरडी जवानों द्वारा इंद्रावती के सभी आठ रिचार्च जोन में बड़े स्तर पर  वृक्षारोपण किया गया। हरेला पर्व के अवसर पर इंद्रावती नदी के सम्पूर्ण रिचार्च जोन पर विभिन्न प्रजाति के बांज, देवदार, सिरस, रीठा, तेजपात,कचनार, दाड़िम, हिंसाल, जंगली गुलाब,नींबू, माल्टा,रुद्राक्ष, अनार, नेपियर, टिंगोंड़ आदि के 1लाख 16 हजार पौध का रोपण किया गया। वहीं इस अवसर पर ग्राम प्रधान और क्षेत्र के लोगों ने प्रभारी मंत्री के समक्ष पेयजल,स्वास्थ्य,शिक्षा की समस्याओं से आवगत करवाया जिसको मंत्री गणेश जोशी ने शीघ्र सामाधन करने का आश्वासन क्षेत्र के लोगों को दिया।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख  भटवाडी विनीता रावत, ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेंद्र कोहली, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, जिला महामंत्री हरीश डंगवाल, जगमोहन रावत,लोकेंद्र विष्ट, सुरेश चौहान, विजय बहादुर,जिला पंचायत सदस्य चंदन पंवार,बालशेखर नौटियाल, ग्राम प्रधान मानपुर धर्मेंद्र भंडारी, सीडीओ गौरव कुमार,एसडीएम देवेंद्र नेगी सीवीओ डॉ प्रलंयकरनाथ, सीएचओ डॉ रजनीश सिंह,आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, प्रबंधक एक्सिस बैंक कुलबीर परमार आईएलएसपी के कपिल उपाध्याय सहित आईटीबीपी, वन,पीआरडी जवानों व ग्रामीणों ने हरेला पर्व में वृक्षारोपण किया।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment