उत्तरकाशी-जलापूर्ति ठप, विभाग के अवर अभियंता और कर्मचारियों को बनाया बंधक पेयजल संगठन ने खोला मोर्चा,जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग
|
|
उत्तरकाशी।।। उत्तरकाशी पेयजल विभाग के प्रति लोगों की नाराजगी इस समय दिखाई दे रही है क्योंकि कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर जलापूर्ति नहीं हो पा रही है जिस कारण लोगों में आक्रोश है वही डुंडा प्रखंड और चिन्यालीसौड़ प्रखंड में जलापूर्ति की समस्या को लेकर क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं जिसको लेकर उप जिलाधिकारी डुंडा द्वारा जल संस्थान के अवर अभियंता को बुलाकर समस्या का निराकरण करने की बात कहीं पर पेयजल संघ के लोगों का कहना है कि उपजिलाधिकारी द्वारा पेयजल आपूर्ति ठप होने की बात कहकर उपजिलाधिकारी डुंडा ने अवर अभियंता को बंधक बनाया जोकि गलत है वहीं पेयजल विभाग के संगठन ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को एक पत्र लिखा कि उपजिलाधिकारी के द्वारा अवर अभियंता को 4 घण्टे तक बंधक बनाये रखा उपजिलाधिकारी के द्वारा गलत किया गया है।किसी भी कर्मचारी को बंधक बनाना गलत है। वहीं दूसरी और चिन्यालीसौड़ प्रखंड में भी ग्रामीणों के द्वारा जल संस्थान के कर्मचारी को बंधक बनाया गया ।वहीं पेयजल संगठन का कहना है कि किसी भी कर्मचारी को बंधक बनाना किस नियम के तहत सही है यदि कोई कर्मचारी अपने कार्य के प्रति लापरवाही करता है तो उसके प्रति कार्यवाही की जा सकती है ।पेयजल जल संगठन ने जिलाधिकारी से उक्क्त प्रकरण पर कार्यवाही की मांग की है।
|
|
वहीं इस समय प्रचंड गर्मी के कारण पेयजल आपूर्ति की किल्लत जनपद में हो रही है।पर पेयजल संगठन का कहना है कि उपजिलाधिकारी डुंडा द्वारा पेयजल आपूर्ति बाधित होने के तहत अवर अभियंता को बंधक बनाना गया जो गलत है वहीं उपजिलाधिकारी आकाश जोशी का कहना है कि क्षेत्र की जनता पेयजल की आपूर्ति न होने के कारण लगातार परेशान है जिस कारण जिम्मेदार अधिकारी होने के नाते मेरी जिम्मेदारी बनती है कि क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू हो इसलिए जल संस्थान के जेई को बोला गया ।डुंडा और चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में जल आपूर्ति की समस्या काफी लंबे समय से बनी हुई है।विभाग को कई बार पेयजल आपूर्ति सुचारू करने को कहा गया फिर भी डुंडा और चिन्यालीसौड में जल आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई है।मेरे द्वारा अवर अभियंता को अपने समक्ष बैठाया जरूर गया लेकिन बंधक नहीं बनाया गया।वहीं पेयजल संगठन का कहना है कि यदि उक्क्त प्रकरण पर जिलाधिकारी द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती तो हम लोगों को मजबूरन धरना,प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment