उत्तरकाशी-जनपद में हो रही भारी बारिश से "मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना" के तहत घर लौटे प्रवासी के द्वारा खोला गया मुर्गी फार्म हुआ क्षतिग्रस्त
उत्तरकाशी।।चिन्यालीसौड़ प्रखड के ग्राम पंचायत खालसी में "मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना" के अंतर्गत शैलेन्द्र पंवार ने मुर्गी फार्म खोला था।लेकिन जनपद में हो रही भारी बारिश के कारण शैलेन्द्र पंवार का मुर्गी फार्म आज खतरे की जद में है।भारी बारिश से मुर्गी फार्म में की दीवरों में बड़ी-2 दरारें पड़ गई है और शैलेंद्र पंवार का बनाया मुर्गी फार्म कभी भी गिर सकता है। |
|
बताते चलें कि शैलेन्द्र पंवार कोरोना काल से पूर्व मुंबई में नोकरी करता था।लेकिन 2020 मार्च में जब लॉक डाउन लगा तो शैलेन्द्र पंवार बेरोजगार हो गया और अपने घर खालसी लौट आया।कुछ समय तक घर पर ही बेरोजगार रहने के बाद शैलेन्द्र पंवार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन लेकर गांव में ही मुर्गी फार्म खोल दिया। शैलेंद्र पंवार का व्यवसाय मुर्गी फार्म से अच्छा चल रहा था और शैलेंद्र पंवार को घर पर ही रोजगार मिल गया। लेकिन आजकल जनपद में हो रही भारी बारिश ने शैलेंद्र पंवार के मुर्गी फार्म को काफी नुकसान पहुंचाया मुर्गी फार्म क्षतिग्रस्त हो चुका है और मुर्गी फार्म की दीवारों पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ी हुई है कभी भी मुर्गी फार्म गिर सकता है। इस मुर्गी फार्म मे लगभग 200/250 मुर्गियां है शैलेन्द्र पंवार का कहना है कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार के अंतर्गत लोन लेकर मुर्गी फार्म खोला था अब लोन की क़िस्त कैसे चुकाएंगे क्योंकि मुर्गी फार्म क्षतिग्रस्त हो गया है।साथ ही कैसे अपने बच्चों का पालन पोषण कर पाएंगे।शैलेन्द्र पंवार ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है ।
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment