उत्तरकाशी-जिलाधिकारी के दिशा-निर्देशन पर आबकारी विभाग की अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी,जिला मुख्यालय के नजदीक कच्ची शराब के साथ एक ब्यक्ति को किया गिरफ्तार
उत्तरकाशी।। आबकारी विभाग उत्तरकाशी लगातार अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के दिशा निर्देशन में आबकारी विभाग उत्तरकाशी ने मुखबीर की सूचना पर मातली में एक ब्यक्ति को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया साथ ही अभियुक्त पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी आबकारी अधिकारी ओमप्रकाश,आबकारी सिपाई गजेंद्र सिंह ,नकुल तोमर मौजूद रहे।
प्रभारी आबकारी अधिकारी ओमप्रकाश का कहना है कि जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ हमारी लगातार कार्यवाही जारी हैं हमारी टीम को मुखबीर की सूचना पर जहां भी अंग्रेजी या कच्ची शराब का कारोबार करने की सूचना मिल रही है उन स्थानों पर हम लोग तत्काल कार्यवाही कर रहे हैं और आगे भी हम अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी। किसी भी दशा में जनपद में अवैध शराब का कारोबार नहीं होने देंगे।
No comments:
Post a Comment