उत्तरकाशी-जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आपदा से जुड़े अधिकारियों को जारी किए निर्देश 24 घण्टे के अंदर वितरण करें मुवावजा राशि,साथ ही आपदा क्षेत्र में भेजी खाद्य सामग्री
उत्तरकाशी।।मांडों व कंकराड़ी आदि क्षेत्रों में अतिवृष्टि के कारण प्रभावित ग्रामीणों को जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं की आपूर्ति लगातार की जा रही है। प्रभावित ग्रामीणों एवं राहत व खोज बचाव में लगे दल को खाने पीने की वस्तुओं बिस्किट,पीने का पानी,बच्चों के लिए दूध व भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
|
|
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि आपदा प्रभावित गांव के लिए नोडल अधिकारी नामित किये गए है। जो समस्त कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे। आपदा से प्रभावित ग्रामीणों का चिन्हीकरण कर 24 घण्टे के भीतर मुआवजा धनराशि वितरण करने के साथ ही निजी क्षतियों का आंकलन भी उपलब्ध कराने के निर्देश एसडीएम को दे दिए गए है। लोक निर्माण,बीआरओ व पीएमजीएसवाई को सड़क मार्ग तेजी के साथ खोलने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी लम्बगांव श्रीनगर मोटर मार्ग स्थान साड़ा गांव के पास पुल बहने के कारण मार्ग बंद है। क्षेत्र के आवागमन को देखते हुए उक्त स्थान पर तत्काल बैली ब्रिज लगाने के निर्देश ईई लोनिवि को दिए गए है। अधिशासी अभियंता लोनिवि द्वारा अवगत कराया गया कि कल से बेली ब्रिज का कार्य प्रारंभ कर शीघ्र ही पुल तैयार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment