उत्तरकाशी-कच्ची शराब के कारोबारियों के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्यवाही लागतार जारी ,चिन्यालीसौड़ प्रखंड में तीन अलग-2स्थानों से पकड़ी कच्ची शराब - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, July 10, 2021

उत्तरकाशी-कच्ची शराब के कारोबारियों के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्यवाही लागतार जारी ,चिन्यालीसौड़ प्रखंड में तीन अलग-2स्थानों से पकड़ी कच्ची शराब

 उत्तरकाशी-कच्ची शराब के कारोबारियों के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्यवाही लागतार जारी ,चिन्यालीसौड़ प्रखंड में तीन अलग-2स्थानों से पकड़ी कच्ची शराब

उत्तरकाशी।। आबकारी विभाग उत्तरकाशी लगातार अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही को अमल में ला रहा है वही जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के दिशा निर्देशन में आबकारी विभाग उत्तरकाशी ने   चिन्यालीसौड़  तहसील के अंतर्गत मुखबीर की सूचना पर  कोटधार बाजार से सोमपाल सिंह राणा को 5लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा,,चिन्यालीसौड़ के गवालथा बणगांव से नरेंद्र सिंह राणा को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा,साथ ही चिन्यालीसौड प्रखंड के थाना धरासू के अंतर्गत ग्राम उडखोला से गवाणु लाल को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा,वहीं आबकारी विभाग ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर  तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी आबकारी अधिकारी ओमप्रकाश,आबकारी सिपाई गजेंद्र और नकुल , शामिल रहे।

प्रभारी आबकारी अधिकारी ओमप्रकाश का कहना है कि हम जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में  अवैध कच्ची/अंग्रेजी शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ हमारी लगातार कार्यवाही जारी रहेगी



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment