उत्तरकाशी-कर्मचारियों को बंधक बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही न होने पर कर्मचारियों ने जताया रोष, 12 घंटे के भीतर कार्यवाही न हुई तो होगा आंदोलन
बीते 8 जुलाई को चिन्यालीसौड़ में कुछ आसामाजिक तत्वों ने कर्मचारियों को सुबह से शाम तक बंधक बनाकर रखा। इस संबंध में संगठन की ओर से अधिशासी अभियंता जल संस्थान व जिला प्रशासन को दगाईयों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये पत्र भेजा दिया था,लेकिन पांच दिन बीतने के बाद भी दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई है,जिससे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। बैठक में संगठन के सचिव पुरूषोतम शाह ने कहा कि कर्मचारियों को बंधक बनाने वाले दंगाईयों के खिलाफ यदि 12घंटे के भीतर कार्यवाही नहीं हुई तो कर्मचारी व्यापक पैमाने पर आंदोलन छेड़ने के लिये मजबूर हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि आंदोलन से यदि पेयजल आपूर्ति बाधित होती है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
बैठक में धर्मेंद्र सिंह नेगी, रमेश सिंह नेगी, उमराव गुसांई, भीमराज नेगी, सतीश नैथानी, वीरेंद्र सिंह, मोहन सिंह पंवार,दृष्टि राणा, उदय सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment