उत्तरकाशी ब्रेकिंग-मांडों गांव के पास का गधेरा उफ़न पर कुछ घरों को नुकसान साथ ही मुस्टिकसोड में भी एक आवासीय मकान बहा,जिला प्रशासन की टीम मौके पर - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, July 18, 2021

उत्तरकाशी ब्रेकिंग-मांडों गांव के पास का गधेरा उफ़न पर कुछ घरों को नुकसान साथ ही मुस्टिकसोड में भी एक आवासीय मकान बहा,जिला प्रशासन की टीम मौके पर

 

उत्तरकाशी ब्रेकिंग-मांडों गांव के पास का गधेरा उफ़न पर  कुछ घरों  को  भारी नुकसान  साथ ही मुस्टिकसोड में भी एक आवासीय मकान  बहा,जिला प्रशासन की टीम मौके पर




उत्तरकाशी मुख्यालय सहित जनपद में पिछले 3 घण्टे से लगातार हो रही जबरदस्त मूसलाधार बारिश।से अब जनपद में नुकसान की खबर आ रही है वहीं जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव मांडों के पास के गधेरे का  जलस्तर काफी बढ गया है  जिससे गांव   10-12  मकानों को भारी  नुकसान हुआ ग्रमीणों द्वारा जानकारी मिली कि लगभग 10-12 लोग मिसिंग है दो मकान ऐसे जो पूरी तरह मलबे में दब गए है साथ ही ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गई कि संपर्क मार्ग और गावँ को जोड़ने वाली पुलिया भी बह गई  साथ ही ये भी सूचना आ रही है कि मुस्टिकसोड कंकराडी में भी एक मकान बहा।वहीं आपदा प्रबंधन और जिला प्रशासन की टीम मांडों गांव में मौके पर।साथ ही गांव के 10-12 लोग जो मिसिंग बताए जा रहे है उनकी खोजबीन की जा रही है


जनपद मुख्यालय सहित ऊपरी क्षेत्रों में हो रही तेज बारिश से भागीरथी नदी सहित छोटे गाड़-गधेरे उफ़न पर है अभी जनपद में बारिश से नुकसान   की खबरें धीरे-2 आ रही है 


तेज बारिश से अस्सी गंगा घाटी के लोग डरे सहमे । कहते अस्सी गंगा घाटी लोग ऐसी बारिश 2012-13 की आपदा की  याद ताजा कर देती है

No comments:

Post a Comment