उत्तरकाशी ब्रेकिंग-मांडों गांव में आई जल प्रलय से एक ही परिवार के 3 लोगों की मलबे में दबने से मौत
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर आपदा प्रबंधन और जिला प्रशासन की टीम ,उपजिलाधिकारी अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ,108 एम्बुलेंस ,एसडीआरएफ मौके के पर मौजूद रहे।रेस्कयू कार्य पूरा हो चुका है तीनों शवों को जिला अस्पताल लाया गया है।कुछ घायल भी हुए थे जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है
मृतक के नाम
1- माधुरी पत्नी श्री देवानन्द, उम्र 42 वर्ष, ग्राम माण्डो।
2- रीतू पत्नी श्री दीपक, उम्र 38 वर्ष, ग्राम माण्डो।
3- कुमारी ईशू पुत्री दीपक, उम्र 06 वर्ष, ग्राम माण्डो।
No comments:
Post a Comment