उत्तरकाशी ब्रेकिंग-मांडों गांव में आई जल प्रलय से एक ही परिवार के 3 लोगों की मलबे में दबने से मौत - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, July 19, 2021

उत्तरकाशी ब्रेकिंग-मांडों गांव में आई जल प्रलय से एक ही परिवार के 3 लोगों की मलबे में दबने से मौत

 उत्तरकाशी ब्रेकिंग-मांडों गांव में  आई जल प्रलय से एक ही परिवार के 3 लोगों की मलबे में दबने से मौत

उत्तरकाशी।।। जनपद में लगातार हो रही जबरदस्त मूसलाधार बारिश।से कल देर शाम माण्डो गांव में भारी जल प्रलय आई जिससे एक ही परिवार की दो महिलाओं सहित एक बच्ची की मौत मलबे में दबने से  हो गई।

कल देर शाम जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव मांडों  में भारी नुकसान हुआ निराकोट के जंगलों में बदल फटने से   मांडों  गांव में भारी नुकसान हुआ।8-10  मकान क्षतिग्रस्त हो गए साथ ही मलबे में दबने से दो महिलाओं सहित एक बच्ची की मृत्यु हो  गई कुछ पशु इस जल प्रलय में  बह गए ।मांडों गांव के लिए यह बारिश आफत बनकर आई है।


जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित  के निर्देश पर आपदा प्रबंधन और जिला प्रशासन की टीम ,उपजिलाधिकारी अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ,108 एम्बुलेंस ,एसडीआरएफ मौके के पर मौजूद रहे।रेस्कयू कार्य पूरा हो चुका है तीनों  शवों को जिला अस्पताल लाया गया है।कुछ घायल भी हुए थे जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है

मृतक के नाम

 1- माधुरी पत्नी श्री देवानन्द, उम्र 42 वर्ष, ग्राम माण्डो।

2- रीतू पत्नी श्री दीपक, उम्र 38 वर्ष, ग्राम माण्डो।

3- कुमारी ईशू पुत्री दीपक, उम्र 06 वर्ष, ग्राम माण्डो।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment