उत्तरकाशी-ऑनलाईन ठगी करने वाले जालसाजों पर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी,पुलिस ने यूपी कानपुर से एक ओर जालसाज को किया गिरफ्तार
दरअसल इसी वर्ष जनवरी माह में डुण्डा निवासी, शिवानन्द भट्ट पुत्र गीताराम भट्ट द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी में एक लिखित तहरीर दी गयी थी जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति जो अपना नाम संजीवन बता रहा है।और फोनकॉल कर जिओ टॉवर लगाने के नाम पर उनके साथ जालसाजी कर 22,300 रु0 की ठगी/धोखाधड़ी की गयी।लिखित तहरीर के आधार पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में एक टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा संजीवन(अज्ञात) के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी में धारा 420 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए विनोद थपलियाल, थानाध्यक्ष कोतवाली के नेतृत्व में टीम द्वारा मोबाईल लोकेशन, कॉल डिटेल्स व अन्य जानकारियां जुटाकर अभियुक्त कृपाशंकर पुत्र मनोहर निवासी त्रिवेणी गंज विल्हौर कानपुर सिटी,उम्र 46 वर्ष को कल 14 जुलाई को कानपुर उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसआई संजय शर्मा- चौकी इन्चार्ज डुण्डा, कानि0 ज्ञानचन्द्र- कोतवाली उत्तरकाशी, कानि0 माजिद खान- कोतवाली उत्तरकाशी मौजूद रहे
वहीं जनपद में हो रही ऑनलाइन ठगी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने आम जनता से अपील की है कि “साईबर अपराधी आजकल धोखाधडी/जालसाजी के नये-नये तरीके खोजकर लोगों को धोखाधड़ी/जालसाजी का शिकार बना रहें हैं, सभी जनमानस साईबर अपराधों/ऑनलाईन ठगी/धोखाधड़ी के सम्बन्ध मे जागरुक रहे, अनावश्यक किसी के बहकावे में न आयें, लॉट्री/टॉवर लगाने/अन्य लालच भरे किसी अज्ञात कॉल/मेल/मैसेज/एप्प पर विश्वास न करें और न ही लॉट्री/लालच से सम्बन्धित किसी लिंक को क्लिक करें, अन्यथा आप धोखाधडी का शिकार हो सकते हैं।
No comments:
Post a Comment