उत्तरकाशी-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे की मृत्यु, तो हायर सेंटर ले जाते समय गर्भवती महिला ने भी रास्ते मे तोड़ा दम - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, July 26, 2021

उत्तरकाशी-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे की मृत्यु, तो हायर सेंटर ले जाते समय गर्भवती महिला ने भी रास्ते मे तोड़ा दम

 उत्तरकाशी-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे की मृत्यु, तो हायर सेंटर  ले जाते समय गर्भवती महिला ने भी रास्ते मे तोड़ा दम




उत्तरकाशी।। पुरोला तहसील के अंतर्गत कल ग्राम धिवरा गांव की 26 वर्षीय एक गर्भवती महिला विनीता देवी की प्रसव पीड़ा के दौरान मृत्यु हो गई दरअसल  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में  एक गर्भवती महिला को 25 जुलाई की रात्रि को  प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों के द्वारा भर्ती करवाया गया था ।लेकिन गर्भवती महिला की काफी ज्यादा ब्लडिंग होने के कारण महिला के  बच्चे की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही मृत्यु  हो गई  थी उसके  बाद डक्टरों के द्वारा महिला को हायर सेंटर देहरादून  रेफर  किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला से देहरादून जाते वक्त गर्भवती महिला ने भी रास्ते में  दम तोड़ दिया।मुख्य चिकित्साधिकारी का कहना कि महिला काफी बल्ड़िंग हो गई थी और यमुनाघाटी में ब्लड बैंक भी नहीं है जिस कारण महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया।लेकिन महिला की डामटा के आसपास मृत्यु हो गई।


 


 पहाड़ों में खराब स्वास्थ्य सेवाओं के कारण गर्भवती महिलाएं कभी स्वास्थ्य केंद्रों में दम तोड़ देती है तो कभी हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते मे गर्भवती महिलाओं की मृत्यु हो जाती है। उत्तराखंड राज्य निर्माण को 21 साल पूरे हो चुके है बारी-2 से उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस की सरकारें रही।लेकिन पहाड़ों की खराब स्वास्थ्य ब्यवस्था को कोई भी सरकार नहीं सुधार पाई है।बड़े दावे जरूर जनप्रतिनिधियों के द्वारा किये जाते है स्थानीय लोगों का कहना आखिर कब तक मां ,बहिनें यूं दम तोड़ती रहेगी।इसके लिए हमारे जनप्रतिनिधि और सरकारी तंत्र जिम्मेदार है।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment