उत्तरकाशी-टीएचडीसी के कार्य की पोल खोल दी 5 करोड़ की सुरक्षा दीवार ने ,सुरक्षा दीवाल पर पड़ी बड़ी दरारें,दुकानों और भवनों पर मंडराया खतरा
जिला पंचायत सदस्य अरविंद लाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शूरवीर सिंह रांगड़,सभासद सुनीता सेमवाल,व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा नौटियाल,भवन स्वामी कल्याणसिंह महंत,कमल पंवार, रमेश महंत,व्यापारी दिगपाल, जय नारायण,जनवीर,वीरेंद्रमिश्रा,रणवीर,संजय,व्रजेश,आदि ने बताया कि टीएचडीसी तत्काल ड्रेनेज निर्माण व्यवस्था के साथ इस पर सुरक्षा कार्य प्रारंभ कर दें जिससे भविष्य में होने वाले खतरे से बचा जा सके। टीएचडीसी के डिप्टी मैनेजर अतुल बहुगुणा ने बताया की शक्ति पुरम कॉलोनी, सूलीटांग सहित राष्ट्रीय राजमार्ग में बह रहे बरसात का पानी दीवार के अंदर घुस जाने पर दीवार क्षतिग्रस्त हो गई । उन्होंने बताया कि बीआरओ का जिला सहकारी बैंक के पास कलवर्ल्ड (नारदाना)बंद होने तथा ड्रेनेज की व्यवस्था न होने पर सारा पानी दीवारों में घुस गया और निर्मित गेविन वाल के क्षतिग्रस्त होने के साथ निर्माणाधीन एस डी आर ए कंक्रीट वाल को भी खतरा पैदा हो गया है जिससे टीएचडीसी को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि तत्काल उसकी सुरक्षा के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment