उत्तरकाशी-यूकेडी नेता विष्णुपाल रावत का निष्कासन पार्टी हाईकमान ने किया रद्द,पार्टी नेता पंवार ने कहा उत्तराखंड की जनता बंदरों,सुअरों,और मुख्यमंत्रियों से है परेशान
उत्तरकाशी।। उत्तराखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने आज उत्तरकाशी लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पंवार ने कहा की पार्टी हाईकमान ने पुराने वरिष्ठ कार्यकर्ता विष्णु पाल रावत को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था पार्टी हाईकमान ने सोच विचार करने के बाद यह निर्णय लिया कि पार्टी का काम जोड़ना है तोड़ना नहीं इसलिए विष्णु पाल रावत के निष्कासन को रद्द करते हुए। विष्णुपाल रावत पार्टी में बने रहेंगे।साथ ही यूकेडी नेता विष्णुपाल रावत ने पार्टी हाईकमान का धन्यवाद किया और कहा कि यदि हम सत्ता में आये तो हमारे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार होंगे। |
|
वही उत्तराखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा की इस समय विधानसभा चुनाव 2022 उत्तराखंड क्रांति दल के लिए निर्णायक चुनाव है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल एक ऐसी पार्टी है जिन्होंने उत्तराखंड निर्माण में अहम भूमिका निभाई है लेकिन आज राज्य की सत्ता भाजपा और कांग्रेस के हाथों में बारी बारी से आती है इन दोनों दलों ने राज्य में बेरोजगारी महंगाई और भ्रष्टाचार के सिवाय जनता को कुछ भी नहीं दिया। त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि आज उत्तराखंड की जनता बंदरों, सुअरों और मुख्यमंत्रियों से बहुत ज्यादा परेशान है उत्तराखंड में बंदर और सूअर फसलों को नुकसान कर रहे हैं और भारी मात्रा में इनकी तादाद दिनोंदिन बढ़ रही है यही हाल उत्तराखंड में मुख्यमंत्रियों की भरमार का है। मुख्यमंत्री बदल बदलकर भाजपा राज्य की जनता को परेशान कर रही है।
उत्तराखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा की इस समय हम निर्णायक भूमिका में हैं और हम जनता के बीच इन मुद्दों के साथ जाएंगे।मुख्य मुद्दे ,भू- कानून अनुच्छेद 371 लागू हो।, 1950 मूल निवास कट ऑफ डेट लागू हो।,कोरोना काल में लोग पिछले 2 सालों से परेशान हैं लोगों के बिजली पानी के बिल माफ हो ,साथ ही चारधाम यात्रा से जुड़े छोटे बड़े तमाम व्यवसायियों को मुआवजा मिलना चाहिए, क्योंकि चारधाम यात्रा पिछले दो सालों से बंद है साथ ही पंवार ने कहा उत्तराखंड क्रांति दल देवस्थानम बोर्ड का विरोध करती है और हमारी पार्टी चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों के साथ खड़ी है उत्तराखंड सरकार ने जो देवस्थानम बोर्ड चारों धामों में लागू किया है वह गलत है सरकार को देवस्थानम बोर्ड को तत्काल भंग कर देना चाहिए। इस अवसर पर यूकेडी नेता विष्णुपाल रावत,अनिल देवरणी,बी ड़ी मिनान,प्रभु भट्ट आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment