उत्तराखंड में राजनीति हलचल,सीएम मानसून सत्र में जाएंगे तो उत्तराखंड की कमान कौन संभलेगा ?11वें मुख्यमंत्री विधायकों में से ही बनेगा
उत्तराखंड में राजनीति मौजूदा हालात कुछ ठीक नहीं है सीएम 3 दिन से दिल्ली दौरे पर है और आज देहरादून वपास आ रहे है साथ ही संवैधानिक संकट बरकरार है ।वहीं जिस प्रकार कहा जा रहा कि मुख्यमंत्री संसद के मानसून सत्र में सम्मिलित होंगे ये बड़ा प्रश्न है।आखिर सीएम मानसून सत्र में क्यों जाएंगे।जबकि उनके पास प्रदेश की जिम्मेदारी है।इससे साफ होता है कि उत्तराखंड में एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन होने जा रहा है।वर्तमान सीएम को साल्ट विधानसभा से उपचुनाव लड़ लेना चाहिए था।ये राजनीतिक विशेषज्ञ कहते है।यहां पर चूक हो गई ।इसलिए राजनीतिक संकट पैदा हुआ।
अब जिस प्रकार मुख्यमंत्री की बॉडी लैंग्वेज से लग रहा है कि जब मुख्यमंत्री कह रहे कि लोकसभा मानसून सत्र में जाएंगे तो बड़ी बात इससे ये प्रतीत होता कि उत्तराखंड में नेतृत्व परिर्वतन होना तय है ,और 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में राज्य को कौन सा चेहरा मिलेगा अभी स्तिथि साफ नहीं है लेकिन उत्तराखंड को 11 वें मुख्यमंत्री मौजूदा विधायकों में से ही मिलना तय है ।लेकिन कुछ कसर रह जाती है यदि चुनाव आयोग अनुमति देता तो फिर उपचुनाव होगा ,लेकिन इसकी सम्भवना कम है
No comments:
Post a Comment