उत्तरकाशी- विभागीय लापरवाही के कारण सामरिक और पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण मोटरपुल पुल खतरे की जद में,मोटरपुल के एबटमेंट में पड़ी दरारें
इस समय जनपद सहित हर्षिल में भारी बारिश होने के कारण गंगा भागीरथी का जल स्तर बढ़ा हुआ है हर्षिल बाजार,गांव आर्मी केम्प को जोड़ने वाले एक मात्र पुल के बगल में ही दो-तीन माह पहले नए पुल की नींव के लिए खुदाई की गई थी। खुदाई के कारण बने गड्ढों से वैली ब्रिज के नीचे कटाव शुरू हो गया है और एबटमेंट पर बड़ी -2दरारें आ गई हैं। जिसमे बड़ी लापरवाही निर्माणदायी विभाग के द्वारा सामने आ रही है यह दरारें भू-कटाव के कारण लगातार बढ़ती जा रही हैं। ग्राम प्रधान हर्षिल द्वारा बताया गया कि कार्यदायी संस्था ने नए पुल के निर्माण के लिए खुदाई तो करवा दी, लेकिन पुराने पुल की सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए। दरारें आने से पुल के ढहने की आशंका बनी हुई है। माधवेंद्र रावत ने कहा कि पुल पर आवाजाही बंद हुई तो हर्षिल, ग्राम मुखबा, बगोरी और आर्मी कैंप का उत्तरकाशी से संपर्क कट सकता है। साथ ही पीएनबी बैंक समेत कुछ होटलों को भी खतरा हो सकता है। वहीं स्वास्थ्य, बैंकिंग, पुलिस, उद्यान, पटवारी चौकी आदि सेवाओं के लिए हर्षिल पर निर्भर जसपुर, पुराली, सुक्की व धराली के ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। माधवेंद्र रावत ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में 15 दिन पूर्व ही सूचित कर दिया गया था। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उधर, प्रशासन ने देर शाम पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी।
No comments:
Post a Comment