उत्तरकाशी-अधिशासी अधिकारी के स्थानांतरण को लेकर हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारी,पालिका के आपसी विवाद का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है,नगर में जगह-2 लगे गन्दगी के ढेर
उत्तरकाशी।।नगर पालिका परिषद बड़कोट उत्तरकाशी में अधिशासी अधिकारी और नगरपालिका सफाई कर्मचारियों के बीच विवाद कम नहीं हो रहा है अधिशासी अधिकारी के खिलाफ सभी नगरपालिका कर्मचारी हड़ताल पर बैठ है दरअसल अधिशासी अधिकारी ने कुछ रोज पूर्व सफ़ाई कर्मचारियों को सेवा से हटाने की बात कही थी इस बात को लेकर नगर पालिका के सभी सफ़ाई कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी । जिसका बड़कोट नगर की स्वच्छता पर खराब असर पड़ रहा है। नगर में जगह जगह कुड़े के ढेर लगे हुए है।नगरपालिका बड़कोट के कर्मचारियों और अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के आपसी विवाद का खामियाजा बड़कोट नगरपालिका की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
|
|
बताते चलें कि सफ़ाई कर्मचारियों की हड़ताल में नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत सहित नगरपालिका के सभी कर्मचारी, एवं सभाषद एकजुट होकर नगरपालिका बड़कोट के अधिशासी अधिकारी के अन्यत्र स्थानांतरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है । नगरपालिका बड़कोट में हड़ताल के दुसरे दिन माहौल इतना तनाव पूर्ण रहा कि माहौल को शांत करने के लिए उपजिलाधिकारी बड़कोट चतर सिंह चौहान को पुलिस प्रशासन के साथ नगर पालिका परिषद में आना पड़ा जहाँ काफ़ी वाद विवाद के बाद भी मामला नहीं सुलझ पाया नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत और सभी सभाषदों कर्मचारियों की एक ही मांग है कि अधिशासी अधिकारी का नगरपालिका बड़कोट से स्थानांतरण किया जाए। नगर पालिका अध्यक्ष सभाषद और पालिका के सभी कर्मचारियों के द्वारा पालिका कार्यालय में तालाबंदी की गई और उपजिलाधिकारी बड़कोट के माध्यम से संयुक्त रूप से मुख्य सचिव उत्तराखंड व जिलाधिकारी उत्तरकाशी को अधिशासी अधिकारी के स्थानांतरण के लिए ज्ञापन भेजा गया।जिसमे लिखा गया है कि अधिशासी अधिकारी अपने मनमाने तरीके व अड़ियल रवैये से सभी कर्मचारियों का शारीरिक एवं मानसिक शोषण किया जा रहा है।
|
|
वहीं उपजिलाधिकारी का कहना है कि अधिशासी अधिकारी का स्थानांतरण शासन स्तर का मामला है।जिसको शासन में भेजा जाएगा।नगरपालिका के आपसी विवाद के कारण स्वच्छता पर बुरा असर पड़ रहा।अगर नगरपालिका के सफाई कर्मचारी हड़ताल समाप्त नहीं करते है तो नगर की स्वच्छता के वैकल्पिक ब्यवस्था की जाएगी। मामले पर अधिशासी अधिकारी नगरपालिका बड़कोट अमरजीत कोर का कहना है कि किसी भी सफाई कर्मचारी को हटाया नहीं गया है।सिर्फ बजट की कमी के चलते ऐसा बोला गया था।जहां तक सफाई कर्मचारियों के वेतन वृद्धि का मामला है इसके लिए मैंने निदेशालय को पत्र भेज दिया है। मुझे शासन से जो भी निर्देश आदेश प्राप्त होंगे उस अनुसार में कार्य करूंगी, मैं नियम के अनुसार ही कार्य कर रही हूं।जो नियम के विरूद्ध होगा उस कार्य को मैं नहीं करूंगी।
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment