उत्तरकाशी-अंगनवाडी कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, राज्य सरकार को आगामी विधानसभा घेराव की दी चेतावनी
उत्तरकाशी।।उत्तरकाशी में आज आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जनपद मुख्यालय में एक रैली निकाली और जिला कलेक्ट्रेट उत्तरकाशी में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि हम लोग लंबे समय से न्यूनतम वेतनमान में कार्य कर रहे हैं कई बार हम लोगों ने इसके लिए धरना प्रदर्शन और आंदोलन भी लेकिन सरकार ने हमारी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया ।लगातार हम मांग कर रहे हैं कि हमें ₹18000 प्रतिमाह वेतन दिया जाए और सभी मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समान कार्य का समान वेतन दिया जाए,और सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए। वहीं आज अपनी मांगों को लेकर सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा।
|
|
वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि सरकार हमारी मांगों को हर बार अनसुना कर देते हैं हम लोगों ने कोरोना काल में जब संपूर्ण देश मे लॉकडाउन लगा हुआ था। लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे।हमने अपनी जान की परवाह न करते हुए। घर घर जाकर लोगों की सुरक्षा का कार्य किया है। राज्य सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से काम तो पूरा लेती है लेकिन वेतन बहुत कम देती है।यदि राज्य सरकार हमारी मांगो की और शीघ्र ध्यान नहीं देती है तो हम आंगनवाड़ी कार्यकत्री विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव और उग्र आंदोलन करेंगे।
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment