उत्तरकाशी-बाघ ने स्कूटी चालक पर किया हमला,स्कूटी सड़क पर छोड़कर जान बचाकर भगा स्कूटी चालक - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, August 22, 2021

उत्तरकाशी-बाघ ने स्कूटी चालक पर किया हमला,स्कूटी सड़क पर छोड़कर जान बचाकर भगा स्कूटी चालक

 उत्तरकाशी-बाघ ने स्कूटी चालक पर किया हमला,स्कूटी सड़क पर छोड़कर जान बचाकर भगा स्कूटी चालक




उत्तरकाशी।। चौरंगी खाल से 2:50 किलोमीटर नीचे  उत्तरकाशी संकूर्णा धार  की ओर जंगल सड़कमार्ग में एक स्कूटी चालक उत्तरकाशी से लम्बगांव की ओर जा रहा था   सूत्रों के हवाले से खबर मिली कि तभी अचानक स्कूटी चालक के ऊपर बाघ ने हमला कर दिया ।आनन-फानन में स्कूटी चालक ने स्कूटी को सड़क के किनारे छोड़कर भागने लगा तभी पीछे से एक कार वाला आया। स्कूटी  चालक ने कार को रोका और कार में   सवार होकर वहां से भाग निकला और अपनी जान बचाई यदि  कार पीछे से नहीं आई होती तो एक बड़ी घटना हो सकती थी।फिलहाल स्कूटी चालक सुरक्षित है।


हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment