उत्तरकाशी-बीएड छात्रों का धरना प्रदर्शन ,छात्रवृत्ति बेबसाइट पोर्टल असमय खुलने और बन्द होने से छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर पाए बीएड के छात्र, छात्रवृत्ति पाने से रह गए वंचित,समय से पुनः पोर्टल खोलने की मांग - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, August 27, 2021

उत्तरकाशी-बीएड छात्रों का धरना प्रदर्शन ,छात्रवृत्ति बेबसाइट पोर्टल असमय खुलने और बन्द होने से छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर पाए बीएड के छात्र, छात्रवृत्ति पाने से रह गए वंचित,समय से पुनः पोर्टल खोलने की मांग


 उत्तरकाशी-बीएड  छात्रों का धरना प्रदर्शन ,छात्रवृत्ति बेबसाइट पोर्टल असमय खुलने और बन्द होने से छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर पाए बीएड के छात्र, छात्रवृत्ति पाने  से रह गए वंचित,समय से पुनः पोर्टल खोलने की मांग



-:सत्र 2020-22 के लिए पुनः खुले छात्रवृत्ति ऑनलाइन बेवसाइट पोर्टल


उत्तरकाशी ।।जिला कलेक्ट्रेट में आज बीएड में अध्ययनरत छात्र /छात्राओं ने छात्रवृत्ति न मिलने पर जमकर धरना प्रदर्शन किया ।सरकार और समाज कल्याण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की दरअसल इन बीएड के  छात्र /छात्राओं  कि मांग है कि छात्रवृत्ति से सम्बंधित पोर्टल बेबसाइट को सत्र 2020-22 के लिए पुनः खोल जाए।इन छात्र/छात्राओ का कहना कि सत्र 2020-22 में कोरोना महामारी के कारण बीएड की प्रवेश  प्रक्रिया देर से शुरू हुई थी। तब तक ऑनलाइन छात्रवृत्ति पोर्टल की बेबसाइट बन्द हो गई थी जिस कारण बीएड में प्रवेश ले चुके छात्र/छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन पोर्टल में पंजीकरण नहीं कर पाए। और छात्रवृत्ति से वंचित रह गए। 




वहीं इन छात्र/ छात्राओं का कहना है कि अभी तक सभी B.Ed कॉलेजों में प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं नहीं हुई है और छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन पोर्टल वेबसाइट को शासन द्वारा खोल दिया है जब तक बीएड की प्रथम और  द्वितीय वर्ष की  परीक्षाएं होती है तो फिर से शासन द्वारा  पोर्टल को बंद कर दिया जाएगा जिस कारण कोई भी छात्र/छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए पोर्टल में आवेदन नहीं कर पाएंगे।और छात्रवृत्ति से वंचित रह जाएंगे वहीं छात्र छात्राओं का कहना है कि हम लोग पिछले साल से ही शासन- प्रशासन से लगातार गुहार लगा रहे हैं कि सत्र 2020-22 के लिए छात्रवृत्ति पंजीकरण हेतु ऑनलाइन वेबसाइट पोर्टल को फिर से खोला जाए। ताकि सभी छात्र /छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके। लेकिन हमारी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। छात्र छात्राओं का कहना  है कि आखिर राज्य और केंद्र सरकार हमारे साथ ऐसा खिलवाड़ क्यों कर रही है जबकि कई बीएड में अध्ययनरत छात्र/छात्राएं ऐसे है जिनका एक मात्र सहारा छात्रवृत्ति ही है यदि छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी तो कैसे बीएड का कोर्स पूरा कर पाएंगे कहना मुश्किल है इतना ही नहीं इन छात्र/छात्राओं का कहना है ।  यदि सरकार हमारी मांग पर कोई ठोस सकारात्मक निर्णय नहीं लेती तो  हम लोग जिला कलेक्ट्रेट में ही आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment