उत्तरकाशी ब्रेकिंग-जिला मुख्यालय के नजदीकी क्षेत्र में देर रात्रि को देखा गया गुलदार,क्षेत्र के लोगों में डर का महौल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, August 14, 2021

उत्तरकाशी ब्रेकिंग-जिला मुख्यालय के नजदीकी क्षेत्र में देर रात्रि को देखा गया गुलदार,क्षेत्र के लोगों में डर का महौल

 

उत्तरकाशी ब्रेकिंग-जिला मुख्यालय के नजदीकी क्षेत्र में देर रात्रि को देखा गया गुलदार,क्षेत्र के लोगों में डर का महौल



उत्तरकाशी विकास भवन कॉलोनी में रात को  दिखा गुलदार, क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय नगरपालिका क्षेत्र  विकास भवन  में कल देर रात करीब 1 बजे गुलदार दिखाई दिया। जिसको उत्तरकाशी पुलिस ने रात्री गस्त के दौरान अपने कैमरे में कैद किया। 


जिला मुख्यालय के आस पास गुलदार दिखने की घटना आम हो गई है बीते दिनों कुटेटी कालोनी में भी गुलदार देखा गया  था।


वहीं  वन दरोगा मंगलेश मिश्रा ने बताया कि वन  कि विकास भवन में गुलदार दिखने की सूचना मिली है जिसके बाद वन विभाग के द्वारा रात्रि को  गस्त दी  जाएगी।


*हेमकान्त नौटियाल*

No comments:

Post a Comment