उत्तरकाशी-जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर आबकारी विभाग की अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही,आबकारी विभाग ने पिछले माह से कई स्थानों पर छापेमारी कर पकड़ी कच्ची/अंग्रेजी शराब
उत्तरकाशी।। आबकारी विभाग उत्तरकाशी इस समय लगातार अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है। पूर्व के कुछ सालों पर नजर डाले तो आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब कारोबारियों पर कार्यवाही कम ही दिखाई देती थी। लेकिन इस समय जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के सख्त निर्देश पर आबकारी विभाग लगातार अवैध कच्ची/अंग्रेजी शराब का कारोबार करने वालों लोगों पर कार्यवाही अमल में ला रहा है । इससे वर्तमान में जनपद में अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों में आबकारी विभाग का भय लगातार बना हुआ है हालांकि अवैध शराब का कारोबार पूर्णतय समाप्त तो नहीं हुआ है लेकिन कुछ हद तक कम जरूर हुआ है।
वहीं इस समय जनपद में आबकारी अधिकारी का प्रभार ओमप्रकाश देख रहे है।साथ मे स्वयं ओमप्रकाश और यसवंत सिंह आबकारी निरीक्षक भी है।प्रभारी आबकारी अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में पिछले गत महीनों से लगातार मुखबीर की सूचना पर जनपद के अलग-2 जगहों पर आबकारी विभाग की टीमें छापेमारी कर शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तारी कर रही है।वहीं पिछले महीनों की बात करें तो मोरी क्षेत्र,चिन्यालीसौड़,डुंडा के धनारी पट्टी,मातली आदि क्षेत्रों में आबकारी विभाग ने अवैध कच्ची/अंग्रेजी शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही की है ।धनारी क्षेत्र के खोल्या गांव के जंगलों में कई बार छापेमारी कर कच्ची शराब बनाने की सामग्री को भी नष्ट किया।
वहीं मुखबीर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने जिला मुख्यालय के नजदीक नगरपालिका क्षेत्र ज्ञानसू में अमर सिंह को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी आबकारी निरीक्षक ओमप्रकाश,सिपाई भीम सिंह और अनिरुद्ध शर्मा मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment