उत्तरकाशी-स्नातकोत्तरमहाविद्यालय में 6 दिवसीय कॉमर्स लेक्चर ई-सीरीज-1 का हुआ समापन, कामर्स लेक्चर में छात्र/छात्राओं ने गूगल मीट के माध्यम से किया प्रतिभाग
इस ई - सीरीज़ में डोईवाला, नरेंद्र नगर, देहरादून, और मोतिहारी , बिहार के प्राध्यापकों को आमंत्रित किया गया। अतिथि प्राध्यापक के रूप में डॉ. राजपाल रावत, डॉ. शिवेंद्र सिंह, डॉ. नताशा अहूजा, डॉ. संजय महर, डॉ, प्रीति शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र सैनवाल को आमंत्रित किया गया। छात्र/ छात्राओं को जहाँ एक तरफ मार्केटिंग और ऑडिटिंग पढ़ने को मिला वही उद्यमिता विकास एवं रोजगार अवसरों जैसे विषयों का भी ज्ञान हुआ। ई लेक्चर सीरिज़ का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या ने 26 जुलाई 2021 को किया ई लेक्चर का समापन 31 जुलाई को हुआ वहीं इस अवसर पर प्राचार कार्यक्रम के संयोजक विभाग प्रभारी डॉ. दिवाकर बौद्ध रहे एवं कार्यक्रम की आयोजन सचिव असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दीपिका भी मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment