उत्तरकाशी-मनेरा बाईपास सड़क में भूस्खलन जॉन हुआ सक्रिय,एक कार पर गिरा पत्थर घायल हुआ कार चालक,अब वाहनों के आवागमन में बढ़ी दिक्कतें
उत्तरकाशी ।।मनेरा बाईपास सड़क पर एक भूस्खलन जॉन सक्रिय है लगातार मनेरा बाईपास सड़क में पहाड़ी से मलवा और पत्थर गिर रहे हैं जिस कारण आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो रखा है । आज मनेरा बाईपास सड़क में एक कार के ऊपर एक बड़ा बोल्डर गिर गया जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन कार चालक इसमें घायल हो गया वही 108 की मदद से कार चालक को जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती करवाया गया है।
वही बताते चलें कि कल बड़ेथी चुंगी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहां ओपन टनल का काम चल रहा है टनल के निचले हिस्से में भारी भूस्खलन हुआ था जिससे बड़ेथी चुंगी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में अब आवागमन करना खतरे से खाली नहीं है तो वही कल जिला प्रशासन ने भारी भूस्खलन को देखते हुए वाहनों का आवागमन मनेरा बाईपास से शुरू किया है लेकिन वहां पर भी एक भूस्खलन जॉन सक्रिय हो रखा है जिससे राहगीरों और वाहनों से आवागमन करने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही निर्माणाधीन कम्पनी की भारी लापरवाही का नतीजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है लोगों में नाराजगी भी है कि कच्चे पहाड़ पर बिना सही सर्वे के ओपन टनल का निर्माण कार्य किया जा रहा है जो अब भूस्खलन की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है लोगों के पास आवागमन के लिए एकमात्र सहारा मनेरा बायपास रोड थी लेकिन वहां पर भी एक भूस्खलन जॉन सक्रिय हो रखा है जिससे अब आवागमन के लिए लोगों की समस्याएं बढ़ गई है
वहीं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने भूस्खलन क्षेत्र मनेरा बाईपास और बड़ेथी चुंगी का दौरा किया। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि मनेरा बाईपास जहां पर भूस्खलन हो रहा है वहां पर दोनों तरफ हर समय जेसीबी मशीन रखी जाए ताकि मार्ग बंद होने पर तत्काल सड़क मार्ग को खोला जाए साथ ही बड़ेथी चुंगी ओपन टनल जहां पर कल भारी भूस्खलन हुआ था का भी निरीक्षण किया और निरीक्षण में निर्माणाधीन कंपनी को शीघ्र निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment