उत्तरकाशी-नलों में 10 सालों से पानी नहीं और विभाग ने थमा दिए ग्रामीणों को पानी के बिल ,ग्रमीण 3 किलोमीटर दूर हैंडपंप से पानी ढोने को मजबूर, - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, August 26, 2021

उत्तरकाशी-नलों में 10 सालों से पानी नहीं और विभाग ने थमा दिए ग्रामीणों को पानी के बिल ,ग्रमीण 3 किलोमीटर दूर हैंडपंप से पानी ढोने को मजबूर,

 उत्तरकाशी-नलों में  10 सालों से पानी नहीं और विभाग ने थमा दिए ग्रामीणों को पानी के बिल ,ग्रमीण 3 किलोमीटर दूर हैंडपंप से पानी ढोने को मजबूर,


-:पाणी विभाग आपका जबाब नहीं,जब पानी नहीं तो बिल किस बात का

 



उत्तरकाशी।।चिन्यालीसौड़  ब्लाक  के ग्राम पंचायत कांडी मे विगत 10 वर्षो से जलसंस्थान की पेयजल लाइन पर पानी नहीं आ रहा है। परन्तु जलसंस्थान के पानी के बिल पेयजल उपोभग्ताओं को जबरन थमाये जा रहा है। इस समस्या की शिकायत ग्रामीणों ने  कुछ साल पहले जलसंस्थान के कार्यालय उतरकाशी  मे की थी।जल संस्थान  विभाग में ग्रामीणों द्वारा शिकायत  करने पर विभाग ने कुछ साल तक पानी के  बिल नहीं भेजे।परन्तु  आजकल फिर जल संस्थान विभाग द्वारा पानी के बिल  ग्रामीणों को थमा दिए गए है। साथ ही  जलसंस्थान के कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों को बिलों के भुगतान के लिए जबरन परेशान किया जा रहा है। जबकि 2012-13 मे स्वजल विभाग द्वारा पेयजल लाइन की मराम्मत भी हुई थी, परन्तु फिर भी  पानी  ग्रामीणों के नलों में  नहीं आया था। 



बताते चलें ग्राम पंचायत कांडी मे वर्तमान मे 40 से 45 परिवार निवासरत है। तथा जल संस्थान विभाग द्वारा कांडी ग्राम पंचायत के ऊपर बड़ेथी बनचौरा मोटर मार्ग पर एक हैण्डपंम्प लगाया हुआ है।जिससे आए दिन पानी की कमी होती जा रही है।, जिस कारण यहां के ग्रामीणों को या तो तिलाड़ी के पास लगे हैण्डपम्प या  फिर 3 किमी दूर ग्रामपंचायत जेष्ट्वाड़ी के स्विलाड़ी तोक से पीने का पानी लंबे समय से ढोना पड़ता रहा है। और जल संस्थान विभाग के नलों  में कई सालों से पानी तो आ नहीं रहा और पानी बिल ग्रामीणों थमाया जा रहा है ।वहीं पानी समस्या का सामाधन के लिए  यहां के ग्रामीणों ने सम्बन्धित विभाग/शासन प्रशासन से एक दूसरा हैण्डपम्प लगाने के सम्बन्ध मे लिखित व मौखिक रुप से कहा लेकिन ग्रामीणों की समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया। अब यहां के ग्रामीण उक्त विभाग के कार्यालय मे धरना प्रदर्शन का मन बना रहे है। जिसमे बहुजन समाज पार्टी के जिला महासचीव भागीरथ लाल, ग्रामीण तारे लाल,धीरज लाल, हर्ष, दिनेश आदि ग्रामीण है।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment