उत्तरकाशी-सुमेरु हिंदी फिल्म का दूसरा पोस्टर हुअ लांच,एक अक्टूबर को होगी फ़िल्म रिलीज,फ़िल्म की 95 प्रतिशत शूटिंग हर्षिल घाटी में हुई
उत्तरकाशी।।। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के ओडोटोरियम हाल में आज सुमेरु हिंदी फिल्म के दूसरे पोस्टर को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य ने लांच किया। इस हिंदी फिल्म की 95 प्रतिशत शूटिंग कोरोना काल मे हर्षिल घाटी में हुई।यह फ़िल्म अगले माह एक अक्टूबर को रिलीज होगी। बताते चलें कि फिल्म के दूसरे पोस्टर को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के ऑडिटोरियम में बतौर मुख्य अतिथि निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने फिल्म निर्माताओं की मौजूदगी में लांच किया। इस अवसर पर कर्नल अमित बिष्ट ने कहा कि उत्तरकाशी जनपद फिल्मों की शूटिंग के लिए काफी उपयुक्त जगह है। कर्नल बिष्ट ने कहा कि सुमेरू फिल्म में अधिकांश कलाकार उत्तराखंड के ही है। भविष्य में उत्तरकाशी में फिल्मों की शूटिंग होती है तो यहां पर टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे।
|
|
सुमेरु हिंदी फिल्म की 95 प्रतिशत शूटिंग हर्षिल, मुखवा ,धराली सात ताल क्षेत्रों में हुई है और 5 प्रतिशत शूटिंग देहरादून में की गई। यह फिल्म एक प्रेम कथा और टेर्किंग पर आधारित है वही इस फिल्म के नायक (हीरो) अविनाश ध्यानी और नायिका संस्कृति भट्ट है।साथ ही सुमेरु फ़िल्म में स्थानीय कलाकारों ने भी अभिनय किया है फिल्म के नायक अविनाश ध्यानी ने कहा कि उत्तराखंड में स्विजरलैंड से भी ज्यादा खूबसूरती है बॉलीवुड की अधिकाँश फिल्मों की शूटिंग स्विजरलैंड या अन्य देशों में होती है जबकि स्विजरलैंड से भी ज्यादा खूबसूरती यहां पर मौजूद है यहां पर फिल्मों की शूटिंग की अपार सम्भवनाएँ है ।उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग से टूरिज्म, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे वहीं अविनाश ध्यानी ने कहा कि फ़िल्म की 60 प्रतिशत शूटिंग नेचरूल बर्फ गिरते हुए की गई है। हर्षिल और सात ताल फिल्म शूटिंग के काफी बेहतरीन जगह है। हर्षिल घाटी क्षेत्र में आगे भी फिल्म बनायेंगे। ध्यानी ने कहा कि फिल्म शूटिंग में एनआईएम का विशेष सहयोग रहा है। अभिनेत्री संस्कृति भट्ट ने भी फिल्म शूटिंग के दौरान के अपने अनुभवों को साझा करते हुये कहा कि फिल्म की शूटिंग टीम भावना से की गई है। इस फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार से है नायक के पिता जो एक ट्रैकर थे जो काफी साल पहिले बर्फ में दब जाते हैं जिसको ढूंढने नायक सुमेरू पर्वत तक जाता हैं और अपने पिता की डेथ बॉडी रिकवर करके घर लाता हैं इसलिए इस फिल्म का नाम सुमेरू पड़ा है।पहले फ़िल्म का नाम लाइफ लाइन था।बाद में फ़िल्म का नाम बदलकर सुमेरु रखा गया।एडवेंचर पर आधारित इस फिल्म का निर्माण पदमा सिद्धि फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस की ओर से किया गया।फ़िल्म में उत्तरकाशी निवासी अरविंद पंवार ने अभिनय भी किया है। अरविंद पंवार पहले भी एक चर्चित टी वी सीरियल में भी काम कर चुके है। |
|
इस अवसर पर फ़िल्म सुमेरू के डारेक्टर,लेखक व अभिनेता अविनाश ध्यानी, अभिनेत्री संस्कृति भट्ट, रविंद्र भट्ट, लाइन प्रोड्यूसर माधवेंद्र सिंह रावत, मुख्य सहायक निर्देशक धनंजेय , अरविंद पंवार, सुरूची सकलानी, मेघा ध्यानी, सचिन बिष्ट, आलोक पंवार आदि कलाकार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment