उत्तरकाशी-तीन मंजिला मकान में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, इस अग्निकांड में दो लोग बुरी तरह झुलसे,घर मे रखा लाखों का सामान जलकर हुआ स्वाहा
अग्निकांड का वीडियो-1
जानकारी के अनुसार नंदगांव निवासी समा देवी और उनकी बेटी भारती रसोई गैस सिलेंडर पर कल शाम को अपने घर चाय बना रही थीं।कि तभी अचानक गैस सिलेंडर फट गया जिससे के कारण तीन मंजिला लकड़ी के मकान में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि समा देवी और भारती को घर से बाहर निकलने का रास्ता ही नहीं मिला और दोनों इस अग्निकांड में बुरी तरह झुलस गईं।
अग्निकांड वीडियो-2
जब आगजनी कि इस घटना की जानकारी गाँव वालों को लगी तो पूरे गाँव के लोग एकत्रित हो गए लेकिन मकान में लगी आग की लपटों को देखकर पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया और मकान फसे तथा बुरी तरह से झुलसे मां-बेटी को घर से बाहर निकाला. दोनों को गंभीर हालत में 108 की मदद से सीएचसी सेंटर बड़कोट पहुंचाया गया ।ग्रामीणों ने आग पर तो काबू पा लिया था, लेकिन तबतक घर में रखा लाखों का सारा सामान जलकर राख हो गया था।वहीं राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रभावितों को तत्काल सहायता दी जा रही है. वहीं घायलों का उपचार सीएचसी सेंटर बड़कोट में चल रहा है।
No comments:
Post a Comment