उत्तरकाशी-अचानक बढ़ा भगीरथी नदी का जलस्तर,नदी के बीच टापू में फस गए 5 लोग,टीमों के द्वारा सभी को रेस्कयू कर भागीरथी नदी से सकुशल निकाला बाहर
उत्तरकाशी ।।उत्तरकाशी जोशियाड़ा जल विधुत द्वारा बैराज से पानी छोड़ने पर अचानक भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ गया जिससे मातली में भागीरथी नदी के बीच 5 लोग फस गए थे ।भागीरथी नदी में फंसे 5 लोगों को एनडीआरएफ/ एसडीआरएफ/ आइटीबीपी/ की टीम ने रेस्कयू कर भगीरथी नदी से सकुशल निकाला
बताते चलें कि आज अचानक भगीरथी नदी का जलस्तर बढ़ने से मातली के पास भागीरथी में 5 लोग की फस गए थे।।जिनको मास्टर ट्रेनर/QRT DDMA , NDRF, SDRF, ITBP MATLI द्वारा घटना स्थल पर जाकर 05 फॅसे लोग जो खच्चर वाले बताए जा रहे है , भगीरथी नदी में रेत बजरी खनन का कार्य कर रहे थे अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण वह 05 लोग गंगा नदी के बीच फंस गए जिन सभी लोगों को टीमों के द्वारा सुरक्षित सकुशल निकाल लिया गया
No comments:
Post a Comment