उत्तरकाशी-बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर के पिछले 5 सालों से सड़क पर गाड़ी दौड़ा रहे थे पूर्व राज्यमंत्री,एआरटीओ और पुलिस ने गाड़ी को किया सीज - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, September 4, 2021

उत्तरकाशी-बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर के पिछले 5 सालों से सड़क पर गाड़ी दौड़ा रहे थे पूर्व राज्यमंत्री,एआरटीओ और पुलिस ने गाड़ी को किया सीज

 उत्तरकाशी-बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर के पिछले 5 सालों से सड़क पर गाड़ी दौड़ा रहे थे पूर्व राज्यमंत्री,एआरटीओ और पुलिस ने गाड़ी को किया सीज




उत्तरकाशी।।। उत्तरकाशी में बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के पिछले 5 सालों से पूर्व राज्य मंत्री और विधायक रहे ज्ञानचंद बिना रजिस्ट्रेशन के गाड़ी को सड़क में चल रही थी। वहीं पुलिस का कहना है कि गाड़ी में फर्जी नंबर भी लगाया गया है। वही जब इसकी सूचना संभागीय परिवहन विभाग और पुलिस  को लगी तो  एआरटीओ जितेंद्र चंद बहादुर और यातायात पुलिस अधिकारी राजेन्द्र नाथ ने गाड़ी को सीज कर दिया और छानबीन चल रही है कि आखिर गाड़ी कस 5 सालों में रजिस्ट्रेशन क्यों नहीं किया गया।




एआरटीओ जितेंद्र चंद का कहना है कि उत्तरकाशी में विधायक  और पूर्व राज्य मंत्री रह चुके की  गाड़ी को  सीज किया गया है पूर्व राज्य मंत्री ज्ञानचंद की गाड़ी  पिछले 4-5 सालों से रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था। और बिना रजिस्ट्रेशन के गाड़ी सड़क पर चल रही थी यही नहीं गाड़ी पर जो नंबर भी लगा हुआ है।वह किसी स्विप्ट डिजायर का है जोकि  फर्जी है वहीं उक्क्त मामले पर  पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा का कहना है कि एक गाड़ी को सीज कर  थाना कोतवाली उत्तरकाशी में खड़ा किया गया है और आगे की जांच चल रही है कि आखिर गाड़ी को इतने लंबे समय तक बिना रजिस्ट्रेशन के कैसे सड़क पर चलाया जा रहा था।वही  गाड़ी पर एक्स एमएलए और मंत्री  भी लिखा हुआ है।आगे की कार्यवाही चल रही है




रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment