उत्तरकाशी- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत ,तीन घायल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, September 24, 2021

उत्तरकाशी- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत ,तीन घायल


 उत्तरकाशी- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की  मौत ,तीन घायल



उत्तरकाशी।।।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में गंगनानी और डबरानी  के बीच एक गाड़ी कल रात्रि को दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 4 लोग सवार थे चार में से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तीन लोग  घायल हो गए जिनको आपदा स्वयंसेवक राजेश रावत और स्थानीय लोगों के द्वारा रेस्क्यू कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।







 बताते चलें कि कल देर शाम एक वाहन गंगनानी और डबरानी के बीच में दुर्घनाग्रस्त हो गया वाहन  सड़क से 20 मीटर नीचे अनियंत्रित होकर जा गिरा आपदा स्वयंसेवक राजेश रावत को जब इसकी सूचना मिली   कि कोई वाहन सड़क के नीचे जा गिरा है तो तत्काल पुलिस को सूचना दी और स्थानीय लोगों और स्वयं रेस्क्यू कर घायलों को निकाला गया वही राष्ट्रीयमार्ग हेलकुगाड़ के  बंद होने के कारण जिस ब्यक्ति की  मृत्यु इस दुर्घटना में हुई  उस व्यक्ति को सही समय पर अस्पताल पहुंचाया जाता है तो वह बच सकता था।लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग हेलकुगाड के पास बन्द होने से ब्यक्ति की मौत हो गई।वहीं सभी लोग उत्तरप्रदेश के बताए जा रहे है।

घायल 1. रिशेष उर्फ अंशुल पुत्र राजेश कुमार 29वर्ष सत्येश्वर नगर औररया up

2.रमेश सिंह पुत्र सुखदेव सिंह 28 वर्ष

बनारशी दास औररया up

3. विशाल कुशवाह पुत्र जग्गनाथ सिंह 34 वर्ष सत्येश्वर नगर ओररैया up


4. मृतक हर्ष मिश्रा पुत्र नामालूम

32 वर्ष औररया up

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment