उत्तरकाशी-जिला अस्पताल में देर रात्रि महिला की प्रसव के बाद मौत
उत्तरकाशी।।जिला अस्पताल उत्तरकाशी में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई।डुंडा निवासी एक महिला जो कल 19 सितंबर को जिला अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती हुई थी। महिला का प्रसव कल सुबह ही ऑपरेशन द्वारा हुआ।दोनों जच्चा और बच्चा ठीक थे।
वही जिला अस्पताल उत्तरकाशी में तैनात डॉ खुशबू का कहना है कि रात को महिला के छाती में आचानक दर्द हुआ।और महिला की तबियत ज्यादा खराब होने लगी वहीं प्लेटलेट्स भी लगातार गिर रही थी।जिस कारण महिला की देर रात्रि करीब 12 बजे मौत गई।लेकिन बच्चा ठीक है।
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment