उत्तरकाशी- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के आश्वासन पर अगस्त माह से जिला कलक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे श्रमिक और मजदूर संगठन ने धरना किया समाप्त
उत्तरकाशी।।जिला कलक्ट्रेट परिसर में पिछले 23 अगस्त से धरने पर बैठे श्रमिक और मजदूर संगठनों ने अपना धरना आज समाप्त कर दिया है। बताते चलें कि श्रमिक और मजदूर संगठन पिछले 23 अगस्त से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे हुए थे। वही आज जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने श्रमिकों को जूस पिलाकर धरना समाप्त करवाया। वही इस अवसर पर श्रमिक मजदूर संगठन ने कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया। जिलाधिकारी का कहना है कि श्रमिक मजदूर संगठन धरने पर बैठे हुए थे। जनपद में वर्तमान में श्रमिक विभाग में कोई भी अधिकारी कार्यरत नहीं है। इसलिए ऋषिकेश से श्रमिकों की मांगों के निस्तारण के लिए ए0एल0सी0 को बुलाया गया।एएलसी कल बुधवार को श्रमिक कार्यालय में बैठकर श्रमिकों की जो भी समस्या है उनको सुनेंगे और उनका शीघ्र निस्तारण भी जल्द किया जाएगा।
वहीं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि आज इस सम्बंध में एक बैठक हुई जिसमे जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ई श्रम पोर्टल पर असंगठित मजदूरों के पंजीकरण कराने के लिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए नोडल अधिकारी नामित किए जाएं। ताकि तेजी के साथ मनरेगा आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि असंगठित मजदूरों का पंजीकरण किया जा सके।
No comments:
Post a Comment