देहरादून-,कर्नल अजय कोठियाल की लगी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी ,कर्नल पहुंचे जॉइनिंग लेटर के साथ सचिवालय,रोजगार के नाम पर प्रदेश में चल रहा लूट-खसोट - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, September 7, 2021

देहरादून-,कर्नल अजय कोठियाल की लगी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी ,कर्नल पहुंचे जॉइनिंग लेटर के साथ सचिवालय,रोजगार के नाम पर प्रदेश में चल रहा लूट-खसोट

 

कर्नल अजय कोठियाल क्या कहते है सुनें

देहरादून-,कर्नल अजय कोठियाल की लगी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी ,कर्नल पहुंचे जॉइनिंग लेटर के साथ सचिवालय,रोजगार के नाम पर प्रदेश में  चल रहा लूट-खसोट




देहरादून।।आम आदमी पार्टी नेता और मुख्यमंत्री के उमीदवार कर्नल अजय कोठियाल की चंपावत जिले में  महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास कार्यालय में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी लगी है कर्नल अजय कोठियाल का कहना है कि  आउटसोर्सिंग के जरिए उत्तराखंड में चल रही भर्ती में मैंने भी आवेदन किया था ।जिसमें एक निजी संस्था के द्वारा आउटसोर्सिंग भर्ती में मेरे से डोनेशन के नाम पर ₹25000 की रकम मांगी गई थी। कर्नल अजय कोठियाल द्वारा का कहना है कि मैंने ₹25000 जमा किए उसके बाद मेरे को जॉइनिंग लेटर जारी किया गया।




 इसी को लेकर कर्नल अजय कोठियाल आज सचिवालय में पहुंचे और नौकरी लगने की खुशी में सभी को  मिठाई भी बांटी। कर्नल अजय कोठियाल का कहना है कि नौकरी के नाम पर किस प्रकार से उत्तराखंड में लूट खसोट का काम चल रहा है वह सबके सामने जगजाहिर है आज बड़ी मात्रा में युवा  रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है और सरकार के द्वारा नामित निजी संस्था जो आउटसोर्सिंग के जरिए भर्ती कर रही है बेरोजगारों से पैसा ठगने का काम कर रही है इसी को लेकर कर्नल अजय कोठियाल के साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता युवा बेरोजगार सचिवालय महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास कार्यालय में पहुंचे और निजी कंपनी , संस्था जिसके द्वारा बेरोजगारों से पैसा ठगने का काम किया जा रहा है उसके खिलाफ कार्यवाही की  मांग की है।




रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment